शिवपुरी। Shivpuri Viral Video शिवपुरी जिले के भोंती कस्बे मे एक शराबी बिजली के खम्बे पर लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। गनीमत रही की जिस वक़्त शराबी बिजली के खम्बे पर चढ़ा उस वक़्त बिजली सप्लाई बंद थी। जिससे युवक की जान बच गई इसके बाद भौती पुलिस ने शराबी के नीचे उतरने तक कस्बे की बिजली सप्लाई बंद ही रहने दिया।
Read More :Vivo Y18 Series हुआ इंडिया में लांच, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश
Shivpuri Viral Video : जानकारी के मुताबिक दोपहर केदार पुत्र नाथूराम कोली (35) वर्ष नशे में धुत होकर बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया शराबी युवक करीब डेढ़ घंटे तक बिजली के खंभे पर चढ़ा रहा। भोंती पुलिस ने मशक्कत की बात शराबी युवा को जैसे तैसे बिजली के खंभे से नीचे उतारा। युवक ने शराब के नशे में धुत होकर हंगामा किया। इसके चलते युवा के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। नीचे देखें वीडियो…
Read More :Instagram Notify Feature Update : इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाना है तो करें इस Feature का भरपूर इस्तेमाल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com