Assembly Election 2023: महाराष्ट्र सीमा पर बनेगी जांच चौकी, गुंडे बदमाशों पर गिरेगी गाज, चुनाव के चलते अफसरों ने बैठक में लिए निर्णय

Assembly Election 2023: Check post will be built on Maharashtra border, goons will be punished, officers took decisions in the meeting due to elections.

Assembly Election 2023: महाराष्ट्र सीमा पर बनेगी जांच चौकी, गुंडे बदमाशों पर गिरेगी गाज, चुनाव के चलते अफसरों ने बैठक में लिए निर्णय
Assembly Election 2023: महाराष्ट्र सीमा पर बनेगी जांच चौकी, गुंडे बदमाशों पर गिरेगी गाज, चुनाव के चलते अफसरों ने बैठक में लिए निर्णय

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) का कार्य शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो, इसे लेकर बैतूल जिले एवं महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले के अधिकारियों की बार्डर मीटिंग का आयोजन प्रभातपट्टन में किया गया। बैठक में अधिकारियों ने आपस में बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने हेतु कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने, गुंडे, बदमाशों व अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही करने और चुनाव को प्रभावित करने वाले विषयों पर चर्चा की। बैठक में मुलताई, अमरावती, वरूढ़ सहित पांढुर्णा के अधिकारी मौजूद रहे। (Assembly Election 2023)

एसडीओपो सुरेश पाल सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि बैठक में आगामी चुनावों के लिए सीमावर्ती जिलों में नियमित 15-15 दिवस के अंतराल पर सीमावर्ती जिलों की बैठकें आयोजित करने पर चर्चा की गई है। वहीं वांछित अपराधियों, फरारी एवं वारंटियों की सूची का आदान-प्रदान की गई है। आगामी चुनावों के लिए अंतर्राज्यीय नाकाबंदी जांच चौकियों की स्थापना को लेकर बात हुई।

Betul News: महाराष्ट्र सीमा पर बनेगी जांच चौकी, गुंडे बदमाशों पर गिरेगी गाज, चुनाव के चलते अफसरों ने बैठक में लिए निर्णय
Betul News: महाराष्ट्र सीमा पर बनेगी जांच चौकी, गुंडे बदमाशों पर गिरेगी गाज, चुनाव के चलते अफसरों ने बैठक में लिए निर्णय

सीमावर्ती क्षेत्रों में माफिया संगठित अपराधियों के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाने, मतदान दिवस के लिए आदर्श आचार संहिता दिशा-निर्देशों के अनुसार सीमाओं को सील करने के कार्य, मतदान के दिन सीमावर्ती जिलों में ड्राय डे लागू करने, कार्यवाही करने, अवैध शस्त्र, अवैध शराब, शराब की दुकानों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, चुनाव के चलते प्रदेश में वीवीआईपी/वीआईपी का आगमन होगा, इसके लिये बेहतर आपसी सामन्जस्य के साथ जानकारी साझा करने चर्चा की गयी।

चुनाव की सारी व्यवस्थाओं के दौरान तकनीकी तरीके से सुचनाएं साझा करने, बेहतर कार्यवाही के लिये व्हाट्सअप आदि माध्यमों एवं नई-नई तकनीकों का उपयोग करने, बाजार हाट एवं मेलों की जानकारी पर चर्चा की गयी है। (Assembly Election 2023)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles