Alert: नेशनल हाईवे से रात में संभलकर करें सफर, घूम रहे हथियारबंद लुटेरे

Alert: ऐसा लग रहा है कि अब एमपी के बैतूल जिले में नेशनल हाईवे से रात का सफर खतरों से खाली नहीं रह गया है। जिले के मुलताई क्षेत्र में जहां बीती रात मुलताई-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर एक नाबालिग समेत 4-5 हथियारबंद आरोपी लूट की फिराक में थे। वहीं दूसरी ओर बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर एक ग्रामीण को शिकार बना ही लिया गया। उससे मारपीट कर फोनपे से 20 हजार रुपये एक खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 2-3 जून की रात लगभग 12.30 बजे थाना मुलताई को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध युवक मुलताई-छिंदवाड़ा रोड पर डहुआ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर हथियारों के साथ खड़े हैं। वे किसी आपराधिक वारदात (संभवत: लूट) को अंजाम देने की फिराक में हैं।

दबिश में एक नाबालिग पकड़ाया (Alert)

सूचना मिलने पर तत्काल एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम में थाना प्रभारी मुलताई सहित थाना स्टाफ को शामिल कर डहुआ क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश देने पर एक नाबालिग लड़का पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा (पिस्टल) और एक चोरी की मोटर साइकिल नीले रंग की ग्लैमर (जो कि बैतूल बाजार क्षेत्र से चोरी की गई थी) बरामद की गई। अन्य 3-4 आरोपी अंधेरे एवं झाड़ियों का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए।

वाहनों को रोक कर करते लूटपाट (Alert)

पुलिस अभिरक्षा में लिए गए नाबालिग आरोपी से गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बना रहा था। उसने अपने 3 फरार साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। आरोपियों के पास चाकू, देशी कट्टा एवं अन्य हथियार थे, और उनका उद्देश्य हाईवे पर गुजरने वाले वाहनों को रोककर लूटपाट करना था।

शादी से लौट रहा ग्रामीण बना निशाना (Alert)

एक दूसरे मामले में बैतूल-नागपुर हाईवे पर खंभारा टोल के पास ल_ से मारपीट कर फोनपे से पैसे ट्रांसफर करवाने की वारदात सामने आई है। इस घटना में घायल हुए ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण उस समय आरोपियों का निशाना बना जब वह एक विवाह समारोह से लौट रहा था।

सुबह 4 बजे दो लोगों ने रोका (Alert)

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 4 बजे ग्राम चिल्हाटी निवासी गुल्म मोहबे को दो अज्ञात लोगों ने रोका। वह मल्हार पंखा के पास स्थित आयशर पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे थे।

फोनपे से ट्रांसफर कराए 20 हजार (Alert)

हमलावरों ने गुल्म पर लाठी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने मारपीट करते हुए फोनपे से 20,000 रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

ग्रामीण के सिर में आए 10 टांके (Alert)

घायल गुल्म को पट्टन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके सिर में गंभीर चोटों के कारण 10 टांके लगे हैं। पीड़ित ने बताया कि वह रिश्तेदार के यहां शादी समारोह से लौट रहे थे। हमलावरों ने उसे घेरा और मारपीट की। फिर पैसे मांगे जब देखा कि उनके पास नगद नहीं है, तो फोन पे से पैसे ट्रांसफर करवाए। (Alert)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment