Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नए ठेके होने के बाद से निर्धारित से अधिक दामों पर शराब बेचे जाने की शिकायतें थोक में सामने आ रही है। यही नहीं यदि कोई विरोध करता है तो उसके साथ विवाद करने से भी शराब दुकानदार और उनके कर्मचारी पीछे नहीं रहते। पिछले दिनों घोड़ाडोंगरी में तो एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट तक कर डाली गई। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सारणी अंतर्गत एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए सारणी पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन, होज पाइप एवं बेल्ट आदि सामान भी आरोपियों से जप्त किया गया है।

तीन दिन पहले की है घटना (Betul Crime News)
पुलिस के मुताबिक 31 मई 2025 को फरियादी निकेश उइके पिता रामकिशोर उइके, निवासी घोड़ाडोंगरी द्वारा थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह घोड़ाडोंगरी स्थित शराब दुकान पर शराब लेने गया था। जहाँ शराब की कीमतों को लेकर उसका विवाद शराब ठेकेदार से हो गया।

जबरन ले गए बगडोना दुकान (Betul Crime News)
विवाद के दौरान आरोपियों द्वारा फरियादी के साथ मारपीट की गई तथा जबरन उसे बगडोना स्थित शराब दुकान ले जाकर पुन: शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस घटना के संबंध में थाना सारणी में अपराध क्रमांक 329/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बाद में बढ़ाई गई यह धाराएं (Betul Crime News)
प्रारंभ में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 140(2) एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(वी), 3(2)(वीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके पश्चात विवेचना में बीएनएस की धारा 140(3) तथा एससीएसटी एक्ट की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध) का भी इजाफा किया गया।
- Read Also: Mainpuri Viral Video: कई विदेशी वेबसाइट्स पर अपलोड हो चुके भाजपा नेत्री के बेटे के अश्लील वीडियो
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Betul Crime News)
इस मामले में मनीष पिता बलराम शिवहरे निवासी डबरा, ग्वालियर (हाल निवासी बालाजी बिहार कॉलोनी, बगडोना), नोबीनो उर्फ आकाश पिता घनश्याम चंपेवार निवासी ग्राम जाबरा, थाना साईखेड़ा, मयंक पिता ओमप्रकाश शिवहरे निवासी खटकयाना, जिला झाँसी, दुर्गेश पिता दीनदयाल पंवार निवासी ग्राम सलैया, अमर उर्फ गोलू पिता किशनलाल अतुलकर, उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03, सारणी और जयप्रकाश पिता ओमप्रकाश खातरकर, उम्र 33 वर्ष – निवासी बाजार चौक, वार्ड क्रमांक 06, सारणी को गिरफ्तार किया गया है। (Betul Crime News)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com