Akshara Singh : फिल्मी दुनिया के सितारों को इन दिनों धमकियां मिलने का दौर चालू है। पहले जहां एक्टर सलमान खान को धमकियां मिली रही थीं, वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस ने इसकी पुलिस में शिकायत की है। जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इस मामले की शिकायत दानापुर पुलिस थाना में दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक उन्हें 11 नवंबर की देर रात 11.20 और 12.21 बजे 2 अलग-अलग नंबरों से कॉल आए। कॉल करने वाले ने फोन उठाते ही गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। वह 50 लाख रुपये की मांग कर रहा था।
एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हें काल करने वाला कह रहा था कि दो दिन में यदि उसे रुपये नहीं दिए तो वह उन्हें (अक्षरा सिंह) को जान से मार देगा। इससे परेशान होकर अक्षरा सिंह ने पुलिस थाने में मामले की शिकायत की है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पहले इन्हें भी मिल चुकी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान को भी धमकियां मिल चुकी हैं। इसके अलावा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्रोई गैंग के नाम से 2 बार धमकी दी जा चुकी है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com