Advanced Seeds: किसानों को खेती से अधिक से अधिक उत्पादन मिले और उनकी आमदनी बढ़े, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में किसानों के लिए लगातार उन्नत बीज (Advanced Seeds for Farmers) भी लाए जा रहे हैं। गेहूं और अरहर के भी कुछ उन्नत बीज अच्छा उत्पादन देने के साथ ही वे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक होते हैं।
कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल ने बुधवार को नर्मदा भवन में रबी वर्ष 2024-25 की समीक्षा और खरीफ 2025 की तैयारियों संबंधी भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की संयुक्त बैठक (MP Agriculture News) ली। इस बैठक में उन्होंने इन उन्नत बीजों की जानकारी भी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को बीज की उन्नत किस्में बोने के लिए प्रेरित किया जाए।
किसानों के लिए यह बीज फायदेमंद (Advanced Seeds)
उन्होंने कहा कि बायोफोर्टिफाइड गेहूँ (Biofortified Wheat HI 1650) के बीज में आयरन और जिंक की मात्रा होती है जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। किसानों को गेहूँ के इस बीज की किस्म एचआई 1650, 1636, 1633, 1655 बोने के लिए प्रेरित किया जाए। पूसा अरहर 16 (Pusa Arhar 16 Benefits) अच्छी फसल है और इसका उत्पादन भी ज्यादा है। किसानों को फसलों के विविधीकरण के लिए प्रेरित करें।
प्रेशराइज्ड सिंचाई के लिए अनुदान (Advanced Seeds)
श्री वर्णवाल ने कहा कि किसानों को प्रेशराइज्ड पाइप प्रणाली के माध्यम से सिंचाई के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। खेत में पाइप लाइन डालने पर सरकार की ओर से अनुदान (Pressure Irrigation Subsidy) दिया जाता है। सभी जिलों में मृदा परीक्षण प्रयोग शालाएं कार्य कर रही हैं, इनके माध्यम से अधिक से अधिक मृदा परीक्षण करवाए जाएं। कस्टम हायरिंग केन्द्रों के माध्यम से किसानों को खेती के लिए उन्नत कृषि यंत्र एवं उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएं।

डीएपी की जगह एनपीके करें इस्तेमाल (Advanced Seeds)
कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि किसानों को डीएपी उर्वरक के स्थान पर एनपीके उर्वरक (NPK Fertilizer over DAP) इस्तेमाल करने की सलाह दी जाए। एनपीके में फसलों के लिए उपयोगी सभी पोषक तत्व होते हैं। उर्वरक वितरण के लिए डबल लॉक केन्द्रों का आधुनिकीकरण किया जाए तथा प्रयास किया जाए कि किसानों को लाइन में खड़ा न होना पड़े और उनके बैठने की अच्छी व्यवस्था की जाए।
- Read Also: Heavy Rain Alert in MP: 15 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट, बैतूल में भी बरस रहे बदरा
हैप्पीसीडर, सुपर सीडर से करें बुआई (Advanced Seeds)
श्री वर्णवाल ने कहा कि किसानों को समझाया जाए कि नरबाई जलाना खेत के लिए अत्यंत हानिकारक है। नरवाई जलाने के स्थान पर हैप्पीसीडर, सुपर सीडर से बुआई (Happy Seeder Farming) करने पर खेत को नुकसान नहीं होता, उसके पोषक तत्व बने रहते हैं तथा उत्पादकता अधिक आती है। जिन किसानों ने हैप्पी सीडर का उपयोग कर बुआई की उन्हें बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं, उन किसानों को रोल मॉडलों के रूप में प्रचारित करें।

फार्म गेट एप से घर बैठे बेचें उपज (Advanced Seeds)
शासन द्वारा ई मंडी प्रारंभ की गई है। किसानों को अपनी फसल बेचने में मंडियों में कम से कम समय लगना चाहिए। मंडियों को हाईटेक बनाने की कार्यवाही की जानी चाहिए। सरकार द्वारा फार्म गेट एप (Farm Gate App MP) प्रारंभ किया गया है, इस पर किसान अपना पंजीयन कराके घर बैठे अपनी फसलें बेच सकता है।
- Read Also: e-Krishi Yantra Yojana MP: ई-कृषि यंत्र योजना से बदल रही किस्मत, स्ट्रा रीपर से बढ़ी आमदनी
जिलों में बनाएं नए मिल्क रूट (Advanced Seeds)
श्री वर्णबाल ने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सभी जिले दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिये नये मिल्क रूट बनाएं। पशुओं की नस्ल सुधार के माध्यम से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करें। पशुपालन एवं डेयरी सचिव डॉ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत में दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश का तीसरा स्थान (Milk Production in MP) है। देश का 09 प्रतिशत दुग्ध उत्पादन मध्य प्रदेश (21.32 मिलियन टन) करता है। इसे बढ़ाकर 50 लाख टन करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिये नये मिल्क रूट बनाए जायेंगे।
किसानों के लिए उन्नत बीज योजना, गेहूं और अरहर की नई किस्में, सिंचाई पर अनुदान मिलेगा, खेतों में पाइप लाइन पर सब्सिडी, एनपीके उर्वरक का सुझाव, नरवाई जलाना है नुकसानदेह, हैप्पी सीडर से बढ़ेगी पैदावार, फार्म गेट ऐप से फसल बेचें, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की योजना, मध्यप्रदेश में मिल्क रूट बढ़ेगा
✅ FAQ Section
❓ किसानों के लिए कौन-कौन से उन्नत बीज सुझाए गए हैं?
✅ बायोफोर्टिफाइड गेहूं की किस्में जैसे HI 1650, 1636, 1633 और 1655, और अरहर की किस्म पूसा अरहर 16 किसानों के लिए लाभदायक मानी गई हैं।
❓ गेहूं के इन बीजों में क्या खास है?
✅ ये बायोफोर्टिफिफाइड बीज हैं जिनमें आयरन और जिंक की मात्रा अधिक होती है, जिससे पोषण और स्वास्थ्य दोनों को लाभ होता है।
❓ क्या सरकार सिंचाई के लिए भी मदद कर रही है?
✅ हां, खेत में प्रेशराइज्ड पाइप लाइन डालने पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है ताकि सिंचाई बेहतर हो सके।
❓ DAP की जगह NPK उर्वरक क्यों?
✅ NPK में सभी आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो फसलों की संपूर्ण वृद्धि के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। (Advanced Seeds)
❓ क्या नरवाई जलाने की बजाय कोई बेहतर तरीका है?
✅ जी हां, हैप्पी सीडर और सुपर सीडर तकनीक का उपयोग कर खेत में बिना जलाए बुआई की जा सकती है जिससे उपज और मिट्टी दोनों को फायदा होता है। (Advanced Seeds)
❓ फार्म गेट ऐप क्या है और इससे कैसे फायदा होगा?
✅ फार्म गेट ऐप के माध्यम से किसान घर बैठे अपनी फसल बेच सकते हैं। यह मंडी जाने की आवश्यकता को कम करता है और समय बचाता है। (Advanced Seeds)
❓ दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार क्या कर रही है?
✅ नए मिल्क रूट बनाए जा रहे हैं और पशु नस्ल सुधार की दिशा में काम किया जा रहा है। इसका लक्ष्य दुग्ध उत्पादन को 50 लाख टन तक पहुंचाना है। (Advanced Seeds)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com