Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: मंगलवार को इन राशि वालों पर होगी हनुमान जी की विशेष कृपा, देखें आज का पंचांग

By
On:
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: मंगलवार को इन राशि वालों पर होगी हनुमान जी की विशेष कृपा, देखें आज का पंचाग
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: मंगलवार को इन राशि वालों पर होगी हनुमान जी की विशेष कृपा, देखें आज का पंचाग

▪️ पंडित मधुसूदन जोशी

Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।

प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (26 दिसंबर, 2023)

!! ॐ गं गणपतये नमः !!
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह
पक्ष- शुक्ल पक्ष, (पूर्णिमांत) मार्गशीर्ष माह
तिथि- पूर्णिमा 30:02:10
दिन- मंगलवार सूर्य प्रविष्टे 11 पौष गते
नक्षत्र- मृगशीर्षा 22:20:08
योग- शुक्ल 27:19:53
करण- विष्टिभद्र 17:50:57, तत्पश्चात-बव
सूर्य- धनु राशिगत,
चंद्र- वृषभ 09:56:07, तत्पश्चात-मिथुन राशिगत
ऋतु- शिशिर, अयन – दक्षिणायण
सूर्योदय- 07:13:08
सूर्यास्त- 17:29:57
दिन काल- 10:16:49
रात्री काल- 13:43:34
चंद्रोदय- 16:45:09
चंद्रास्त- 31:33:52
राहू काल- 14:56-16:13 अशुभ
यम घंटा- 09:47-11:04 अशुभ
अभिजित- 12:01-12:42 शुभ
दिक-शूल- उत्तर दिशा अशुभ

दिशा शूल शुभ हेतु :- आज मङ्गलवार के दिन धनिया खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज पूर्णिमा तिथि के दिन तिल का तेल खाना-लगाना निषिद्ध है। स्त्री-सहवास वर्जित है। धन एवं शरीर की हानि होती है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)

दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

चर- 09:47 – 11:04
लाभ- 11:04 – 12:22
अमृत- 12:22 – 13:39
शुभ- 14:56 – 16:13

रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

लाभ- 19:13 – 20:56
शुभ- 22:39 – 24:22
अमृत- 24:22 – 26:05
चर- 26:05- 27:48

किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।

दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

मंगल- 07:13 – 08:05
सूर्य- 08:05 – 08:56
शुक्र- 08:56 – 09:47
बुध- 09:47 – 10:39
चन्द्र- 10:39 – 11:30
शनि- 11:30 – 12:22
बृहस्पति- 12:22 – 13:13
मंगल- 13:13 – 14:04
सूर्य- 14:04 – 14:56
शुक्र- 14:56 – 15:47
बुध- 15:47 – 16:39
चन्द्र- 16:39 – 17:30

रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

शनि- 17:30 – 18:39
बृहस्पति- 18:39 – 19:47
मंगल- 19:47 – 20:56
सूर्य- 20:56 – 22:04
शुक्र- 22:04 – 23:13
बुध- 23:13 – 24:22
चन्द्र- 24:22- 25:30
शनि- 25:30 – 26:39
बृहस्पति- 26:39-27:48
मंगल- 27:48- 28:56
सूर्य- 28:56- 30:05
शुक्र- 30:05 – 31:14

आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

1 मेष राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो ऑफिस में आपको मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है और रुका हुआ वेतन भी आपको प्राप्त हो सकता है जिससे आप बहुत अधिक उत्साहित रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी किसी भी प्रकार का छोटा स्टॉक मंगा लें, परंतु बड़े स्टॉक को आप सोच समझ कर ही मंगवायें, यदि आपका ज्यादा माल नहीं बिक पाया तो आपकी रकम डूब सकती है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक किसी भी प्रकार का नया रिश्ता बनाने में जल्दबाजी न करें। आप अपनी बहन के साथ में बैठकर प्रेम से कुछ बातें डिस्कस करेंगे, सिंगल फैमिली में रहने वालों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपको कमर दर्द में बहुत अधिक परेशानी हो सकती है, इसीलिए आप सीधे बेड पर कुछ समय आराम करें, आपको आराम मिलेगा झुककर कार्य न करें। जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार के बाद विवाद में ना पड़ें, अन्यथा आपके घर में क्लेश हो सकता है। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने नौकरी में किसी प्रकार का कोई फैसला लेना चाहते हैं तो उसके लिए हर तरह से गहराई से सोच विचार करें, अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कारोबार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है तो आप उसमें सुधार करने के लिए थोड़ी और मेहनत करें। आपका कारोबार अच्छा चलेगा, तो आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने संस्कारों पर किसी प्रकार की कोई आँच ना आने दें, गंदे लोगों से दूरी बनाकर रखें। अच्छे संस्कार अपने अंदर लायें। यदि आप अपने रिश्तेदारी में किसी से मिलने के लिए जा रहे हैं तो उनके लिए पहले कोई उपहार ले लें, उनके साथ समय व्यतीत करें। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपके पैरों में दर्द और सूजन की शिकायत हो सकती है, इसलिए आप डॉक्टर को दिखाकर अच्छे से चेकअप करवायें, पीछे छूटे हुए कार्यों को पूरा करने का जल्दी से जल्दी प्रयास करें। छूटे हुए कार्यों को पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। शुभ अंक – 6 शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

3 मिथुन राशि :- आज के दिन व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापार करने वाले जातको को मुनाफे की संभावना दिख रही है। आप अपने ग्राहकों से नेटवर्क के जरिए कार्य करें। यदि आपकी किसी से दोस्ती है तो आप दिखावा करने का प्रयास न करें, जैसे हैं वैसे ही रहें। दिखावे में आकर आप अपने धन को खर्च न करें। सेहत की बात करें तो आप अपने परिवार के बुजुर्गों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। बुजुर्गों की सेहत में किसी प्रकार की गिरावट आ सकती है। आप अपने परिवार की सेहत के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। अपनी बीमारी में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, अन्यथा छोटी सी बीमारी कोई बड़ा रूप ले सकती है। आप अपने जीवन में जानवर और पक्षियों की सेवा करें, उन्हें चारा और दाना आवश्य खिलवायें। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, किसी से भी कोई गलत बात ना कहें। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

4 कर्क राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने दफ्तर में किसी प्रकार की कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जिससे आपको बहुत अधिक खुशी मिलेगी। आपका प्रमोशन भी हो सकता है। आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक खुश रहेंगे। व्यापारियों की बात करें तो मेडिकल से जुड़ा व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन बडा ही उपयुक्त रहेगा। आप अपने धन का निवेश कर सकते हैं। आपके व्यापार में आपको बहुत अधिक लाभ मिलने की आशा है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने आपको अपडेट करने के लिए प्रयास करते रहें और नई टेक्नोलाॅजी को सीखने का प्रयास करें। आप अपनों पर किसी प्रकार का कोई क्रोध न करें, उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास करें। आपके स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो स्वास्थ्य के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा। आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा। परंतु आप अपने स्वास्थ्य के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। यदि आप समाज में भलाई के लिए कार्य करते हैं तो आपको समाज में मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में महिलाओं का पूरा सम्मान करें, हो सके तो सभी सहकर्मियों का पूरा सम्मान करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारी अपने व्यापार में ग्राहकों की मांग की आपूर्ति न करने के कारण परेशान रहेंगे। युवा जातकों की बात करें तो युवा ज्यादा कार्य अपने माता-पिता का पूरा सम्मान करें। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद अवश्य लें। आप अपने संतान के ऊपर कड़ी निगरानी रखें, अन्यथा आपका बच्चा गलत संगत में जा सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो आप अपने शरीर की छोटी-छोटी बीमारियों को अनदेखा न करें। यह बीमारी आपको परेशान कर सकती है। आप अपने मित्रों के साथ में अच्छा व्यवहार रखें, अन्यथा आपके मित्र आपसे नाराज हो सकते हैं और आपको मानसिक तनाव हो सकता है। जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा आपके स्वास्थ्य में पहले के मुकाबले अधिक सुधार देखने को मिल सकता है। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें डॉक्टर के निर्देश अनुसार ही व्यायाम करें। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

6 कन्या राशि :- आज के दिन आपके मन में यदि कुछ नया सीखने की इच्छा है तो आप नया सीख सकते हैं। आपको कोई नहीं रोक सकता, इसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हार्डवेयर का व्यापार करने वाले जातकों को थोड़ा सा सावधान रहना होगा। अपने व्यापार से संबंधित कोई भी सौदा बहुत ही सोच समझकर करें, अन्यथा आपको हानि हो सकती है। आप छोटी-छोटी कन्याओं को मीठी टाफियाँ इत्यादि खाने को दें, जिससे वह खुशी से झूम उठेंगे, कन्याओं को खुश रखने का प्रयास करें। यदि आपकी नसों में दर्द है, तो थोड़ा सा सावधान रहें। आप अपने व्यवहार में थोड़ी सी व्यावहारिकता लायें, दूसरों के सामने मजाक बनें कोई ऐसी वैसी हरकत ना करें। संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवन साथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

7 तुला राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने दफ्तर में जो भी कार्य मिलेगा तो उसे पूरा करने में सक्षम रहेंगे। आप अपने निर्धारित कार्य को समय से पूरा कर सकेंगे, जिससे आपके अधिकारी आपसे बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे, आपके वेतन में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी अपने उत्पादकों के गुणवत्ता को मेंटेन करने में थोड़ा सा ध्यान दें, यदि आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी गिर गई तो व्यापार में हानि हो सकती है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक वर्तमान में जो भी कार्य कर रहे हैं, उसमें बहुत अधिक मेहनत करें, तभी उनको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। अपने मन में आप भक्ति भावना को जागृत करें तथा अपने गुरुदेव की आराधना अवश्य करें, गुरु की आराधना करने से आपके सभी रास्ते सुलभ हो जाएंगे। आपके स्वास्थ्य की बात कर रहे हैं तो आपको कोई यदि शरीर में किसी प्रकार की बेचैनी है तो आप अपना बीपी चेक करवायें, बीपी अधिक होने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें, उचित दवाइयां खायें। आप अपने जीवन साथी पर बहुत अधिक लट्टू रहेंगे तथा उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे। संतान की ओर से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – केसरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोग नौकरी की नई शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा। उनके अधिकारी उनके कार्य से प्रसन्न रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार में छोटे-छोटे निवेश करने से अधिक धन कमा सकते हैं, बड़े निवेश पर अभी ज्यादा ध्यान ना दें, दिन छोटे निवेश से ही मुनाफा कमाते रहें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों को जो सब्जेक्ट पसंद है उसी सब्जेक्ट में अपना फोकस बनाकर चलें, उसी में अपना करियर तलाशने का प्रयास करें। आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। जहां पर आप बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे। कभी-कभी कार्यों की व्यवस्था से अलग हटकर अपने परिवार को भी समय देना चाहिए। आपकी हेल्थ से संबंधित समस्याएं अधिक परेशान होती नजर आएंगी। इसलिए आप अपने हेल्थ के प्रति किसी प्रकार के लापरवाही ना बरतें। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए आप गंभीर ज्यादा रहेंगे। आप यातायात के नियमों का पालन करें अन्यथा जुर्माने के लिए तैयार रहें। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

9 धनु राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने ऑफिस के नजरों में बहुत अच्छा बनने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा, तभी आपको कामयाबी मिल सकती है और आपके वेतन में भी बढ़ोतरी तभी हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हार्डवेयर का व्यापार करने वाले जातकों को लाभ की प्राप्ति होगी परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें अपनी क्या कार्य पर ध्यान नहीं देना चाहिए। आपको मेहनत बहुत अधिक करनी पड़ेगी तभी आपको सफलता की प्राप्ति होगी। युवा जातकों की बात कर रहे हैं तो युवा जातकों में आलस देखने को मिल सकता है इसलिए आलस का त्याग करें। अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत अधिक मेहनत करें। आप अपनी आमदनी के हिसाब से अपने धन को खर्च करें, अन्यथा भविष्य में आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। आप अपने मन में किसी प्रकार के नकारात्मक विचार न आने दें, नकारात्मक विचारों से आप परेशान हो सकते हैं। आपकी सेहत की बात करें तो आपके स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें तथा किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें, खान-पान का ध्यान रखें पौष्टिक आहार अवश्य लें। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

10 मकर राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो दूसरे इंसान परचेज कंपनी में कार्य करने वाले जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा। उनको दिया गया टारगेट वह आसानी से पूरा कर सकेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो डेरी से संबंधित व्यापार करने वाले जातकों को अपने ग्राहकों से कोई शिकायत मिल सकती है। इसीलिए आप अपने व्यापार में और प्रोडक्ट की क्वालिटी को मेंटेन रखें। आपके व्यापार को हानि पहुंच सकती है, जो युवा जातक सैनिक की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, आप अपना प्रयास करते रहें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने परिवार के भविष्य को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं। आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। जिन लोगों से आप परेशान चल रहे हैं, उनमें भी सुधार देखने को मिल सकता है। आप अपनी दवाइयां समय पर खाते रहें। आप अपने दिनचर्या में योगासन को स्थान दें। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक अवश्य करें, जिससे आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। आपका मन संतान के भविष्य को लेकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं। आप अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो लोगों नौकरी करते हैं उनके ऑफिस में पदोन्नति हो सकती है जिससे आप बहुत अधिक खुश रहेंगे। आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो जो व्यापारी पब्लिक डीलिंग करने जरूर समझते हैं। उनको बहुत ही सजग रहना चाहिए। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपनी चंचलता को थोड़ा सा कम करें क्योंकि आपके चंचलता दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा करवा सकते हैं जिससे आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं। आप अपने दादा दादी तथा नाना नानी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। उनको सांस से संबंधित या फेफड़ों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। उनके सभी जरूरी कार्य पूरा करने का प्रयास करें और उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखें। आप घर से बाहर निकलते समय थोड़ी सी सावधानी बरतें, अन्यथा आपके पैर में कुछ चुभ सकता है जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं और आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। आप अपने हंसी मन से आपके स्वभाव से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। लोग आपके स्वभाव की सराहना करेंगे। यदि आपने किसी से धन उधार ले रखा है तो वह आप पर प्रेशर बना सकते हैं। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

12 मीन राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो जो ज्यादा बहुत लंबे समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी तलाश खत्म हो सकती है उन्हें नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है, उन्हें वेतन भी बहुत अधिक मिलेगा व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके व्यापार में बहुत अधिक तेजी देखने को मिल सकती है, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। आप अपने व्यापार में धन का निवेश भी कर सकते हैं। इससे आपको अधिक लाभ मिलेगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने स्वभाव में रूखापन रह जाता है, अतः विनम्रता बनाए रखें। आपको सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो आपको वैवाहिक जीवन में यदि किसी प्रकार का तनाव है तो उसे तनाव को कम करने का प्रयास करें। बात को बढ़ाएं नहीं, अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं। आप अपने घर मकान खरीदने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। धन संबंधी मामले बहुत अधिक सोच विचार करके करें। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)

“प्रामाण्यबुद्धिर्वेदेषु साधनानामनेक्ता।
उपास्यानामनियमः एतद् धर्मस्य लक्षणम्॥”
भावार्थ :- वेदों में प्रामाण्य बुद्धि, साधना के स्वरूप में विविधता, और उपास्यरूप संबंध में नियमन – ये ही धर्म के लक्षण हैं। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।

पूर्णा ज्योतिष केन्द्र, भैंसदेही
मोबाइल : 9406950313

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News