cattle smuggling : आयशर ट्रक से 40 गोवंश को ले जाया जा रहा था कत्लखाने, RHS ने छह किमी पीछा करके पकड़ा

Betul Samachar : बैतूल। राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने एक बार फिर आयशर ट्रक में भर कर कत्लखाने ले जाए जा रहे गोवंश की जान बचाने में सफलता हासिल की है। इस ट्रक को सेना के कार्यकर्ताओं ने 6 किलोमीटर दूर तक पीछा करके पकड़ा। इसमें 40 गोवंश भरे थे। इसके साथ ही 2 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

राष्ट्रीय हिंदू सेना युवा जिला अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे राष्ट्रीय हिंदु सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय को सूचना मिली थी लाल कलर के आयशर ट्रक (क्रमांक CG-15/DZ-3576) में गौवंश भरे हुए हैं। जो नर्मदापुरम होते हुए बैतूल से महाराष्ट्र कत्लखाने जा रहा है। सूचना के आधार पर गाड़ी को पकड़ने की योजना भारत भारती के पास बनाई गई।

cattle smuggling in betul

वरिष्ठ सहयोगी संजय दाभाडे ने बताया कि गौवंश से भरी गाड़ी को उड़दन पर रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर गाड़ी को बैतूल की ओर तेजी से भगाने लगा। इस पर गाड़ी का पीछा 6 किलोमीटर तक किया और सोनाघाटी की कटी पहाड़ी के पास गाड़ी को सामने से अड़ा कर पकड़ने में सफलता हासिल हुई।

प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल पंवार ने बताया कि गौ तस्करों ने गाड़ी को कोई पहचान ना सके, इसीलिए ऊपर से कैरेट, भूसों की बोरियाँ एवं गद्दे जाली के ऊपर बिछा कर चारों और से थरमाकोल एवं त्रिपाल बांध कर गौवंश को छिपा दिया था। स्थिति यह थी कि गौवंश को सांस लेने के लिए हवा भी नहीं पहुँच सकतीं थी। रस्सियों से क्रूरतापूर्वक पैरों एवं मुंह को बांध कर रखा था।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि गौवंश से भरी गाड़ी, चालक एवं कंडक्टर को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। आरोपी को पूर्व में संगठन द्वारा आठनेर में भी गौवश से भरी गाड़ी ले जाते पकड़ा था और मुख्य आरोपी बनाया गया था। उसके बाद दोबारा भी इस आरोपी को आज पकड़ा है। गाड़ी में डबल पार्टिशन में ठूंस-ठूंस कर 40 गौवंश भरे हुए थे। जो भूखे प्यासे थे। इन गौवंश को महाराष्ट्र कत्लखाना वध हेतु ले जाया जा रहा था।

सभी गौवंश को पुलिस एवं संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से माँ ताप्ती गौ शाला भयावाड़ी में सुरक्षित उतार दिया गया है। गौवंश में से 7 की दम घुटने मौत हो गई है। आज की कार्रवाई में पुलिस विभाग से एएसआई राज पहाडे, मुकेश ठाकुर, आरक्षक संतोष चौरे, राजकुमार रघुवंशी, राष्ट्रीय हिन्दू सेना से ज़िला प्रभारी सुरेंद्र राठौर, बलराम घिडोठे, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख राजा कुभारे, प्रखंड मंत्री मनोज यादव, गब्बर राठौर प्रमुख रूप से शामिल थे।