देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटमध्यप्रदेश अपडेट

BJP अजा मोर्चा के 28 मंडल अध्यक्ष घोषित, खंडेलवाल ने ली वर्चुअल बैठक, जिला अध्यक्ष ने माना CM का आभार

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष किशोर मोहबे ने मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की सहमति से जिले के 28 मंडलों के अध्यक्ष घोषित किए हैं।

    भाजपा मीडिया सेंटर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुलताई नगर मंडल में बीरबल डोंगरदिये, प्रभात पट्टन नरेश पंडोले, घोड़ाडोंगरी निलेश बारसे, चिचोली नगर सुनिल नागले, भीमपुर अरविंद सुरजाहे, मासोद गजानंद नागले, बैतूलबाजार नरेन्द्र विजयकर, शाहपुर अशोक बरखाने, भैंसदेही नगर चोलाराम आठोले, दुनावा अभिषेक टिकारे, पाढर दिनेश जावलकर, आठनेर ग्रामीण हरिदास पाटील, चिचोली ग्रामीण प्रद्युम्न चावड़े, मुलताई ग्रामीण योगेश नागले, रतनपुर कैलाश लोखण्डे, बडोरा विवेक जावलकर, दामजीपुरा अशोक बिसोने, चोपना दिनेश भज्रवाल, भैंसदेही ग्रामीण रम्मू बेले, कोठीबाजार नरेश जावलकर, आठनेर नगर ओम मनोहरे, बैतूल ग्रामीण बलदेव दवण्डे, सारनी नगर योगेश बर्डे, सारनी ग्रामीण लोकेश डेहरिया, आमला नगर लक्ष्मण चौकीकर, आमला ग्रामीण रामू बिसेन्द्रे, मोरखा विनीत सिंगारे और बैतूल गंज मंडल में संदीप झरबडे को अध्यक्ष घोषित किया गया है।

    वर्चुअल बैठक में सचिव हेमंत खंडेलवाल ने लिए गए निर्णय बताए

    कुशाभाउ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह समिति की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महमंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए।

    वर्चुअल बैठक का संचालन समिति के सचिव हेमंत खंडेलवाल ने किया। इस वर्चुअल बैठक में बैतूल जिले के समिति अध्यक्ष सुभाष आहूजा, सचिव सुधा चंद्रा सहित प्रदेश समिति सदस्य, संभागों के संयोजक, सह संयोजक और सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए। समिति की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 15 अप्रैल से 15 मई तक अनेक कार्यक्रम तय किए गए। साथ ही कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

    श्री खंडेलवाल ने बताया कि 10 संभाग केन्द्र सहित 100 स्थानों पर व्यख्यान मालाओं का आयोजन किया जाएगा। चार महानगरों भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, जबलपुर में बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण का कार्य बड़े पैमाने पर किया जाएगा। हर जिले में वरिष्ठ नेताओं को शामिल कर 21 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। स्व. कुशाभाउ ठाकरे के नाम पर प्रतिवर्ष पुरूस्कार दिया जाएगा।

    श्री खंडेलवाल ने बताया कि ठाकरे जी के साथ कार्य किए लोगों का जिले की समिति सम्मान करेगी। ठाकरे जी के जीवन पर साहित्य एवं पुस्तक प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि संभाग स्तर पर समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुमित्रा ताई, वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा शामिल होंगे।

    बिजली बिल माफ करना सराहनीय कदम: बबला शुक्ला

    भारतीय जनता पार्टी के बैतूल जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कोरोना काल का बकाया घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ करने की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। श्री शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार कोरोना काल अप्रैल से जून 2020 का 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं पर बकाया एक किलो वॉट खपत तक के 6400 करोड रूपये के बिजली बिल माफ किए जाएंगे।
    |
    श्री शुक्ला ने बताया कि कोरोना काल में लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने अगस्त 2020 में बकाया बिजली बिल स्थगित कर दिए थे। इस दौरान जिन 48 लाख उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के तहत 189 करोड़ रूपये बिजली बिल के रूप में जमा कर दिए थे। उस राशि का समायोजन अगले बिलों में किया जाएगा। श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

    किसानों का ब्याज माफ करने पर सीएम का आभार जताया

    भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने डिफाल्टर हुए किसानों का ब्याज माफ करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले किसानों से कर्ज माफी का झूठा वादा किया था। कांग्रेस की आधी-अधूरी कर्ज माफी के कारण प्रदेश के हजारों किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिए गए कर्ज को नहीं चुका पा रहे थे। जिसके कारण उन पर ब्याज का बोझ और ज्यादा बढ़ता जा रहा था।

    श्री शुक्ला ने कहा कि एक बार फिर किसान पुत्र प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की पीड़ा को समझा और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डिफाल्टर किसानों पर लगे ब्याज को माफ करने की घोषणा की। श्री शुक्ला ने बताया अब डिफाल्टर किसानों का ब्याज सरकार वहन करेगी। श्री शुक्ला ने इसे किसानों के लिए बड़ी सौगात बताया।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button