Atal Pension Yojana benefits: हर महीने पति-पत्‍नी के खाते में 10 हजार रुपए भेजेगी केन्‍द्र सरकार! इस तरह उठाए योजना का लाभ

मोदी सरकार देतेय १५ लाख कमावण्याची संधी; घरबसल्या करावं लागेल केवळ 'हे' काम - Marathi News | central modi govt give a chance to win rs 15 lakh from home check the

Atal Pension Yojana benefits : भारत में अधिकांश ऐसे लोग है, जो छोटी-मोटी प्राइवेट नौकरी और मेहनत कर परिवार का भरण पोषण करते है। ऐसे में उनके पास रिटायरमेंट के लिए कोई योजना नहीं होती है, लेकिन सरकार ने अब इन लोगों के लिए भी ऐसी योजना (Atal Pension Yojana benefits ) लेकर आई जिससे इन लोगों को 60 साल की उम्र के बाद सरकार उन्‍हें हर महीने 10 हजार रुपए उनके खाते में भेजेगी। इस योजना में कुछ बदलाव हाल ही में किए गए है। आइए बताते हैं योजना से जुड़ी जानकारी….

इस खास योजना का नाम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) है। इस योजना में ​आप उम्र के अनुसार निवेश कर सकते हैं और उसी के आधार पर आपकी पेंशन की रकम तय होगी है। योजना के तहत आपको कम से कम 1000 रुपए और अध‍िकतम 5000 रुपए मास‍िक पेंशन म‍िल सकती है। आपको 2000 रुपए, 3000 रुपए और 4000 रुपए की पेंशन भी इसमें मिल सकती है। यह पूरी तरह से सुरक्ष‍ित न‍िवेश है।

Atal Pension Yojana New Update : 3.54 करोड़ लोगों ने करवाया पंजियन

अटल पेंशन योजना को पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) की तरफ से 2015 में शुरू क‍िया गया था। उस समय यह योजना केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी। लेकिन बाद में इसे 18 से 40 साल की उम्र वाले क‍िसी भी भारतीय नागरिक के ल‍िए ओपन कर द‍िया गया। योजना में 60 साल के बाद पेंशन मिलनी शुरू होती है, लेक‍िन 1 अक्‍टूबर 2022 से इसमें एक बार फ‍िर से बदलाव क‍िया गया है।

नए बदलाव के तहत व‍ित्‍त मंत्रालय ने नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर कहा क‍ि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो आयकर कानून के तहत इनकम टैक्‍स पेयर है वो अटल पेंशन योजना के ल‍िए आवेदन नहीं कर सकता। अगर कोई टैक्‍स पेयर 1 अक्‍टूबर के बाद अटल पेंशन योजना के ल‍िए खाता खुलवाता है तो संज्ञान में आने पर उसका खाता तत्‍काल बंद कर द‍िया जाएगा। साथ ही उस समय तक जमा पैसे उसके खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।

ये हैंं अटल पेंशन योजना के फायदे| Benefits of Atal Pension Yojana

  • योजना के तहत 18 से 40 साल के लोग नॉमिनेशन करा सकते हैं।
  • इसके लिए आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।
  • योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा।
  • अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे।

इस तरह लें अटल पेंशन योजना का लाभ | Take advantage of Atal Pension Yojana

  • इस स्कीम का फायदा 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी उठा सकते हैं।
  • अगर पति और पत्नी जिनकी उम्र 30 साल या इससे कम है, तो वे APY अकाउंट में हर महीने 577 रुपये का योगदान कर सकते हैं।
  • अगर पति-पत्नी की उम्र 35 साल है तो उन्हें हर महीने 902 रुपये अपने अपने APY अकाउंट में डालने होंगे।
  • गारंटीड मंथली पेंशन के अलावा, अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित पार्टनर को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे साथ ही हर महीने उसे पूरी उम्र पेंशन भी मिलती रहेगी।

News Source: News24

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button