Zero Shadow Day : एमपी के इस जिले में बुधवार को नहीं दिखेगी परछाई

Zero Shadow Day : बुधवार (12 जून) की दोपहर में 12.20 मिनिट के आसपास मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक अजीब नजारा होगा। यहां चटक धूप तो रहेगी, लेकिन किसी भी व्यक्ति या वस्तु की परछाई नजर नहीं आएगी। यह इसलिए होगा क्योंकि बुधवार को नर्मदापुरम जिले में जीरो शेडो डे की स्थिति रहेगी।

यह दिन ऐसा होगा जो कि परछाई को भी मात देने वाला होगा। मध्यान्ह में इस नगर की सड़कों पर चलते हुए अगर किसी बिल्डिंग की छाया की तलाश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको निराश होना होगा। बिल्डिंग ही क्या, आपका साया ही आपका साथ छोड़ देगा।

छाया और काया कार्यक्रम

इस खगोलीय घटनाक्रम को समझाने के लिए नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने छाया और काया कार्यक्रम का आयोजन किया। सारिका ने बताया कि मकर तथा कर्क रेखा के बीच स्थित शहरों में साल में सिर्फ कुछ दिन ही मध्यान्ह के समय परछाई उस वस्तु के ठीक नीचे बनती है। जिससे वह दिखाई नहीं देती है। इसे ही जीरो शैडो डे कहते हैं ।

अक्षांश पर निर्भर स्थिति (Zero Shadow Day)

सारिका ने बताया कि यह तिथि इस बात पर निर्भर करती है कि उस स्थान का अक्षांश क्या है। नर्मदापुरम जिले के नगरों के लिये यह स्थिति प्रथम बार लगभग जून के द्वितीय सप्ताह के आसपास आती है। कर्क रेखा पर स्थित नगरों में इस साल 21 जून यह घटना होगी। जिसमें उज्जैन शामिल है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment