Yudhra Advance Booking : ‘युध्रा’ की थ्रिल से भरी दुनिया में जाने के लिए हो जाइए तैयार, एडवांस बुकिंग शुरु
Yudhra Advance Booking : एक्शन से भरपूर फिल्म "युध्रा" के लिए तैयार हो जाइए। एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी थ्रिलर अपने दमदार ट्रेलर और गानों के साथ खूब चर्चा बटोर रही है। अब, अपनी सीटें बुक करने का समय आ गया है। "युध्रा" के लिए एडवांस बुकिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है।
Yudhra Advance Booking : एक्शन से भरपूर फिल्म “युध्रा” के लिए तैयार हो जाइए। एक्सेल एंटरटेनमेंट की आगामी थ्रिलर अपने दमदार ट्रेलर और गानों के साथ खूब चर्चा बटोर रही है। अब, अपनी सीटें बुक करने का समय आ गया है। “युध्रा” के लिए एडवांस बुकिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है।
धमाकेदार एक्शन और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस के लिए इस खास मौके से न चूकें। तो, अभी अपनी टिकटें बुक करें और बड़े पर्दे पर रोमांच देखने वाले पहले लोगों में शामिल हों। अब जबकि एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है, तो आप आखिरकार अपनी टिकटें पा सकते हैं।
अब समय आ गया है कि आप अपनी सीट रिजर्व करें और इस एक्शन पैक्ड सफर पर निकलने के लिए तैयार हो जाइए। ऐसे में मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रिल से भरा ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है…
“#Yudhra के लिए टिक, टॉक, टिक-इट्स अब खुले चुके हैं। नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट करें और एयर 99 रुपये में ‘युध्रा’ की टिकटें पाएँ। अभी अपनी टिकटें बुक करें। मिलते हैं फ़िल्मों में! #2DaysToYudhra “
Instagram पर यह पोस्ट देखें
20 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली “युधा” का डायरेक्शन रवि उदयवार ने किया है और इसे फरहान अख्तर और श्रीधर राघवन ने लिखा है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर यह फिल्म एक्शन से भरपूर अनुभव का वादा करती है।
- Read Also : SI Bharti MP : एमपी में जल्द शुरू हो सकती है सब इंस्पेक्टरों की भर्ती प्रक्रिया
- Read Also : PM Jan Aushadhi Kendra : जिला अस्पतालों में अब मिलेगी 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां
सिद्धांत ने युध्रा का किरदार निभाया है, जिसपर बदला लेने का जुनून है, जबकि मालविका, निखत का किरदार निभा रही हैं जो कहानी में गहराई और इमोशंस को लाती है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस, “युध्रा” में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल सहित कई बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं।
- Read Also : Subhadra Yojana : पीएम मोदी ने किया सुभद्रा योजना का शुभारंभ, मिलेंगे 50 हजार
- Read Also : NPS Vatsalya Yojana : बच्चों को सुरक्षित वित्तीय भविष्य देगी एनपीएस वात्सल्य योजना
- Read Also : Baaz Ka Video : मैदान में खड़ी बच्ची पर ही झपट्टा मार बैठा बाज, और फिर…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com