WhatsApp New Feature: बेहद खास है WhatsApp का ये फीचर, अब स्टेटस में कर सकेंगे टैग, जानें क्‍या है खास

WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट करते रहता है। एक बार फिर इसमें नया फीचर अपडेट होगा। जिसके बाद कोई भी यूजर किसी अन्य यूजर की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है। WhatsApp प्रोफाइल फोटो की सेफ्टी के लिए ये फीचर लेकर आया है। अब आप किसी भी यूजर की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं। वॉट्सऐप ने अपने इस नए फीचर को Status Mention नाम दिया है। आइए जानते है इस फीचर्स के बारे में सबकुछ….

क्‍या है नया फीचर? (WhatsApp New Feature)

वॉट्सऐप पर फोटो, वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट को स्टेटस पर लगाते हैं। इससे अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट के यूजर्स को ये स्टेटस दिखाते हैं। यह स्टेटस 24 घंटे के लिए लगे होते है। इसके बाद स्टेटस ऑटो डिलीट हो जाता है। इसमें भी तीन फीचर्स है, जिसमें आप किसे स्टेटस दिखाना और किससे छिपा सकते है। जिसके लिए आप स्टेटस लगाते है, वह कई बार नहीं देख पाता। लेकिन अब इसके लिए नया फीचर सामने आया है। इसका नाम मेंशन कॉन्टैक्ट है।

WhatsApp स्टेटस में कर सकेंगे टैग (WhatsApp New Feature)

WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद आप अपने स्टेटस में किसी को टैग कर सकेंगे। यह ठीक उसी तरह होगा जैसा कि पहले से इंस्टाग्राम और फेसबुक में है। आप अपने स्टेटस में जिसे टैग करके उसे टैग होने का नोटिफिकेशन मिलेगा।

WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी Wabetainfo ने दी है। ये नया फीचर WhatsApp Android 2.24.6.19 बीटा वर्जन में शामिल किया है। यदि आप चाहें तो ये बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेबल वर्जन में यह फीचर कब तक जारी होगा, उसके बारे में अभी डिटेल्स नहीं दी है।

अब नहीं ले पाएंगे स्‍क्रीनशॉट (WhatsApp New Feature)

बता दें कि व्हाट्सएप एक और प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा। WhatsApp इस पर रोक लगाने जा रहा है। नया फीचर WhatsApp की प्राइवेसी का ही हिस्सा है। कहा जा रहा है कि नए अपडेट के बाद आप किसी की व्हाट्सएप प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट तो ले पाएंगे लेकिन वह ब्लैंक होगा यानी फोटो नहीं दिखेगी। फिलहाल व्हाट्सएप के इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। नए फीचर को व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.4.25 पर देखा गया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment