WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट करते रहता है। एक बार फिर इसमें नया फीचर अपडेट होगा। जिसके बाद कोई भी यूजर किसी अन्य यूजर की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है। WhatsApp प्रोफाइल फोटो की सेफ्टी के लिए ये फीचर लेकर आया है। अब आप किसी भी यूजर की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं। वॉट्सऐप ने अपने इस नए फीचर को Status Mention नाम दिया है। आइए जानते है इस फीचर्स के बारे में सबकुछ….
क्या है नया फीचर? (WhatsApp New Feature)
वॉट्सऐप पर फोटो, वीडियो, ऑडियो या टेक्स्ट को स्टेटस पर लगाते हैं। इससे अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट के यूजर्स को ये स्टेटस दिखाते हैं। यह स्टेटस 24 घंटे के लिए लगे होते है। इसके बाद स्टेटस ऑटो डिलीट हो जाता है। इसमें भी तीन फीचर्स है, जिसमें आप किसे स्टेटस दिखाना और किससे छिपा सकते है। जिसके लिए आप स्टेटस लगाते है, वह कई बार नहीं देख पाता। लेकिन अब इसके लिए नया फीचर सामने आया है। इसका नाम मेंशन कॉन्टैक्ट है।
- यह भी पढ़ें: Optical illusions : सिर्फ चतुर लोग ही ढूंढ पाएंगे PO6 में छुपा हुआ 106, असली गुरु 7 सेकंड में जीत जाएंगे
WhatsApp स्टेटस में कर सकेंगे टैग (WhatsApp New Feature)
WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद आप अपने स्टेटस में किसी को टैग कर सकेंगे। यह ठीक उसी तरह होगा जैसा कि पहले से इंस्टाग्राम और फेसबुक में है। आप अपने स्टेटस में जिसे टैग करके उसे टैग होने का नोटिफिकेशन मिलेगा।
WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी Wabetainfo ने दी है। ये नया फीचर WhatsApp Android 2.24.6.19 बीटा वर्जन में शामिल किया है। यदि आप चाहें तो ये बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेबल वर्जन में यह फीचर कब तक जारी होगा, उसके बारे में अभी डिटेल्स नहीं दी है।
- यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Pro: वीवो की दुनिया हिलाने आ रहा Motorola Edge 50 Pro, बस इतनी ही होगी कीमत
अब नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट (WhatsApp New Feature)
बता दें कि व्हाट्सएप एक और प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा। WhatsApp इस पर रोक लगाने जा रहा है। नया फीचर WhatsApp की प्राइवेसी का ही हिस्सा है। कहा जा रहा है कि नए अपडेट के बाद आप किसी की व्हाट्सएप प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट तो ले पाएंगे लेकिन वह ब्लैंक होगा यानी फोटो नहीं दिखेगी। फिलहाल व्हाट्सएप के इस फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। नए फीचर को व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.4.25 पर देखा गया है।
- यह भी पढ़ें: X Audio & Video Calling Feature : अब ट्विटर पर हर कोई कर पाएगा ऑडियो और वीडियो कॉल, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇