मनोरंजन अपडेट

Viral Chutkule: पप्पू सड़क पर जा रहा था की तभी एक चिड़िया उसके सर पर बैठ करके उड़ गयी, रूमाल से सर साफ़ करते हुए……

Viral Chutkule, Majedar Jokes, whatsapp status jokes, Jokes, 10 funniest jokes, 100 funny jokes to tell your friends, Best Jokes 2023, chutkule,

Viral Chutkule: पप्पू सड़क पर जा रहा था की तभी एक चिड़िया उसके सर पर बैठ करके उड़ गयी, रूमाल से सर साफ़ करते हुए......
Source: Credit – Social Media

Viral Chutkule:सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Viral Chutkule)

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

पप्पू सड़क पर जा रहा था की तभी
एक चिड़िया उसके सर पर बैठ करके उड़ गयी
रूमाल से सर साफ़ करते हुए
पप्पू बोला शुक्र है
की भैंस को उड़ने के लायक नहीं बनाया!

पप्पू गुस्से में घर से भाग गया
दौड़ता रहा घंटों दौड़ता रहा…
4 – 5 घंटे दौड़ने के बाद
जब थककर बैठा तो पता चला
कि साला
केवल फ़िल्मी हीरो ही दौड़ते हुए बड़े होते हैं।

एक बार पप्पू ट्रेन में सफर कर रहा था।
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो
एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया।
आदमी (गुस्से में)- हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठ जा।
पप्पू- नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है।

पप्पू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया….
पप्पू को गुस्सा आया और पैर आगे करके बोला
ले काट ले जितना काटना है काट ले……
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और
थक कर बोला- अबे तू इंसान है या
भूत…….
पप्पू – मैं तो इंसान ही हूं लेकिन साले
मेरा यह पैर नकली है…..!!

ब्रीज का टेंडर निकला
पप्पू ने तीन करोड़ का कोटेशन डाला
अथॉरिटी ने पुछा कैसे
पप्पू न कहा – 2 करोड़ का मेटेरिअल 70 लाख
का लेबर चार्ज और 30 लाख मेरा मुनाफा
इधर चिंटू ने 9 करोड़ का कोटेशन भरा
ऑथिरिटी ने पुछा इतना महंगा कैसे
चिंटू ने कहा – 3 करोड़ मेरा और 3 करोड़ आपका
अथॉरिटी ने पुछा ब्रिज का क्या
चिंटू ने कहा ब्रिज पप्पू बनाएगा

मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button