Vande Bharat Express: यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के महत्वपूर्ण कदम के तहत, रेलवे बोर्ड ने ट्रेन संख्या 20911/20912 इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नर्मदापुरम स्टेशन (पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल) पर प्रायोगिक ठहराव (experimental stopage) स्वीकृत किया है।
यह प्रायोगिक ठहराव 31 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा प्राप्त होगी। इस ठहराव की अवधि पाँच माह तक सतत निगरानी में रहेगी, जिसके दौरान यात्रियों की संख्या, यातायात आंकड़े और प्रतिक्रिया का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके आधार पर ठहराव को स्थायी रूप से जारी रखने या समाप्त करने का निर्णय लिया जाएगा। (Vande Bharat Express)
नर्मदापुरम में स्टॉपेज की जानकारी (Vande Bharat Express)
- ट्रेन संख्या 20911 इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
- नर्मदापुरम आगमन: 10:22 बजे
- नर्मदापुरम से प्रस्थान: 10:23 बजे
- ट्रेन संख्या 20912 नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
- नर्मदापुरम आगमन: 19:22 बजे
- नर्मदापुरम से प्रस्थान: 19:23 बजे
यह ठहराव 31 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा, न कि 30 जनवरी 2025 से, और अगले निर्देश तक लागू रहेगा। रेलवे द्वारा यह पहल यात्रियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और रेलवे सेवाओं को सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता के तहत की गई है। (Vande Bharat Express)