बैतूल में अनूठी पहल: गणेश जी हर साल करेंगे दिवंगत सेवकों के परिवार की मदद

betul newsधार्मिक उत्सव और आयोजनों के नाम पर हर साल जनसहयोग लिया जाता है। कई बार इस चंदे की फिजूलखर्ची की बात भी सामने आती है। लेकिन, बैतूल में एक समिति ने एक अभूतपूर्व पहल कर ऐसे आयोजनों की सार्थकता सिद्ध कर दी है। संभवत: प्रदेश भर में इस तरह की पहल पहली बार हुई है।

बैतूल शहर के प्राचीनतम गणेशोत्सव नवयुवक नवज्योति गणेश मंडल लोहिया वार्ड द्वारा हमेशा आकर्षक प्रतिमा और रंगारंग कार्यक्रम के आयोजनों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाते रहे हैं। इस मर्तबा सदस्यों ने परिपाटी बदलते हुए गणेश विसर्जन के दूसरे दिन आयोजित बच्चों के नृत्य कार्यक्रम के बाद एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

दरअसल, मंडल के सक्रिय सदस्य रहे सचिन डबले (टक्कू) का इसी वर्ष अप्रैल माह में कैंसर से संघर्ष करते हुए दु:खद निधन हो गया। एक अन्य सदस्य एवं पूर्व पार्षद दिलीप सतीजा भी बीमारी के बाद जिंदगी की जंग हार गए। दोनों सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए मंडल के कार्यकर्ताओं ने उनकी याद चिरस्थाई करने के लिए अनूठा प्रयास किया।

इनमें से एक साथी सचिन डबले की छोटी बेटी अनामिका के नाम सदस्यों द्वारा जमा की गई राशि में से 5100 रूपए की एफडी करने का निर्णय लिया है। अगले वर्ष फिर दिवंगत अन्य साथियों के परिजनों के नाम इस तरह की एफडी की जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर उनके परिजन इसका उपयोग कर सके।

इसके पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री गणेश की आरती से हुई। कार्यक्रम मेें उपस्थित बड़ी तादात में कार्यकर्ताओं और महिला-पुरूषों ने मंडल के दिवंगत कार्यकर्ताओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी की आंखे नम हो गई। गणेश विसर्जन के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।

करीब 30 नन्हें बालक-बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। नृत्य स्पर्धा के अंत में निर्णायक हर्ष मालवी और शैलेन्द्र चरडे ने विजेताओं के नामों की घोषणा की। नृत्य स्पर्धाओं में पहला पुरस्कार खुशी पाटिल ने जीता, तो दूसरे और तीसरे स्थान पर आराध्या सैनी और शेजल रावत रही। इन्हें कप और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इनके अलावा सभी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उत्साहवर्धन किया गया।

अन्य प्रतिभागी भी मंच से पुरस्कृत

10 दिवसीय गणेशोत्सव लोहिया वार्ड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। सात दिन तक चले कई रंगारंग कार्यक्रमों में बच्चों ने फैंसी डे्रस, मटकी फोड़, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गणेशोत्सव के दौरान कुर्सी दौड़ में प्रथम आए मयूरी अमझरे ने प्रथम, गुनगुन अमझरे ने द्वितीय और मन साहू तीसरे पर रहे। चम्मच दौड़ में आरती अमझरे प्रथम, रूद्रांश शुक्ला द्वितीय और युक्ति पारधे को तीसरा स्थान मिला। सभी प्रतिभागियों को नगद राशि दी गई। इसके अलावा फैंसी ड्रेस में शामिल हुए सभी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण मंडल के सदस्य नंदू मामा, शैलेन्द्र चरडे, हर्ष मालवी, संतोष सोनपूरे, राहुल पारधे, कन्हैया राठौर, रवि बेडरे, देवेन्द्र साहू, बंटी पारधे, दीपक सलूजा, गोल्डी मिश्रा, अमित राठौर, हितेश सावने, नितिन सैनी, सोनू राठौर, सागर सोनपुरे, युवराज साहू, अक्कू पंवार, विजेन्द्र सावनेर, जयराम भाऊ, विनोद राठौर, वार्ड पार्षद अर्चना साहू एवं महिलाओं के हस्ते संपन्न हुआ।

संकल्प: कभी नहीं करेंगे तंबाकू का सेवन

गणेश मंडल द्वारा 33 वर्षों से लगातार प्रतिमा स्थापित की जा रही है। गणेशोत्सव को हर बार अनूठे अंदाज में मनाने की परंपरा सदस्यों ने डाली है। इस बार गणेश उत्सव का समापन हुआ तो दिवंगत साथियों सचिन डबले और दिलीप सतीजा के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इनमें से एक की बिटिया के लिए बची हुई राशि से 5100 रूपए की राशि की एफडी करने का निर्णय लिया गया। तंबाकू के दुष्परिणाम को देखते हुए साथियों ने निर्णय लिया कि जो भी गुटका आदि का सेवन करते है वे भविष्य में नहीं करेंगे। इसके लिए बकायदा गणेश स्थापना की जगह को साक्षी मानकर संकल्प दिलवाया गया। करीब आधा दर्जन सदस्यों ने तंबाकू का सेवन भविष्य में न करने का संकल्प लिया। इसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment