
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सन्तगणों को भोजन प्रसादी अपने हाथों से परोसकर भोजन करवाया। लोकार्पण के पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपत्निक हैदराबाद की 20 लोगों की टीम के द्वारा पेरणी शिवताण्डव नृत्य की प्रस्तुति को निहारा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउण्डेशन द्वारा निर्मित भव्य श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र चमेलीदेवी अग्रवाल भवन की प्रशंसा की। अन्नक्षेत्र भवन को 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। भवन निर्माण के लिये इन्दौर निवासी बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउण्डेशन ने 25 करोड़ रुपये लगाये हैं।

इनकी प्रेरणा से हुआ भवन निर्माण
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य एवं मन्दिर के पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से भवन का निर्माण करवाया गया है। इसी तरह अन्नक्षेत्र में गुड़गांव निवासी प्रवीण अरोड़ा ने भोजन प्रसादी के लिये हाईटेक बर्तन एवं मशीनें पांच करोड़ रुपये दान देकर लगवाई है।
इन्दौर निवासी दानदाता विनोद अग्रवाल ने अवगत कराया कि प्रदीप गुरु की प्रेरणा से भवन के लिये दान देने का प्रस्ताव दिया था। इस पर दानदाता ने भगवान महाकाल की कृपा एवं आशीर्वाद से श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र का निर्माण कराया गया। इसमें देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। यह भवन विनोद अग्रवाल के माता-पिता की याद में उक्त भवन समर्पित कर उन्होंने अपने आपको भाग्यशाली मानकर उक्त भवन को श्री महाकालेश्वर मन्दिर समिति को हैंडओवर किया।

यहां हर काम होगा मशीनों से
उज्जैन का यह अन्नक्षेत्र नई तकनीक और सुविधाओं के मामले में सबसे उन्नत है। देश के अन्य शहरों से अलग-अलग मशीनें मंगवाई गई। ये मशीनें सब्जी, रोटी, दाल बनायेगी, आटा भी गूंथेगी और मसाले मिलाने, तड़का लगाने का काम भी बखूबी करेगी। ऑटोमैटिक भट्टियां रोटी सेकेगी और भोजन के बाद झूठे बर्तनों का धोने का काम भी मशीनें ही करेंगी।

खास बात यह है कि यहां सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक का उपयोग भोजन बनाने में किया जायेगा, पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। भवन में रसोई में एक बार में एक लाख लोगों का भोजन तैयार करने की क्षमता है। एक बार में हजारों भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे।

बच्चों के प्रदर्शन की सीएम ने की प्रशंसा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री महाकालेश्वर अन्नक्षेत्र चमेलीदेवी अग्रवाल भवन के लोकार्पण के बाद शक्तिपथ का लोकार्पण किया। शासकीय उमावि महाराजवाड़ा क्रमांक-2 के सामने मल्लखंब करते बच्चों को देखा और उनकी मल्लखंब की क्रियाओं को निहारकर उनकी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने बड़ा गणेश के समीप महाकाला तपोवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने महाराजवाड़ा हेरिटेज, अनुभूति वन, चिन्तन वन, पुष्करजी, मुख्य सवारी मार्ग के विकास कार्यों का लोकार्पण कर महाराजवाड़ा हेरिटेज एवं आसपास किये गये निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।