Toyota Innova ने 2004 में अपनी शुरुआत के बाद से लगभग दो दशक तक जापानी कार निर्माता के लिए लंबी दूरी का घोड़ा साबित हुई है। यह प्रीमियम MPV सालों में काफी बदली है और 2020 में इसे एक हल्का फेसलिफ्ट मिला था। अब मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि Toyota अपनी नई जनरेशन Innova पर काम कर रही है, जिसे इस साल नवंबर में ग्लोबल डेब्यू मिल सकता है।
Innova और Fortuner एक साथ आ सकती हैं
पिछली बार जब Innova और Fortuner को नया अवतार मिला था, तब दोनों को एक साथ लॉन्च किया गया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है क्योंकि Toyota नई जनरेशन Fortuner पर भी काम कर रही है।
टेस्टिंग के दौरान दिखी नई Innova
हाल ही में नई Innova की कुछ स्पाई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जिसमें यह पूरी तरह स्टिकर्स से ढकी हुई नजर आ रही है। इसमें नए अलॉय व्हील्स और LED टेललैंप्स दिए गए हैं। यह टेस्ट मॉडल थाईलैंड में देखा गया है, जहां इसे विकसित किया जा रहा है और सबसे पहले यहीं लॉन्च किया जाएगा। यह MPV अब अपने ताकतवर परिवार के सदस्यों, Fortuner और Hilux, के बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बनाई जा रही है।
Innova में मिलेगा फ्रंट-व्हील ड्राइव!
अभी तक Innova रियर-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आती है, जबकि Fortuner और Hilux 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ऐसे में कंपनी नई Innova को फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप में पेश कर सकती है। इसमें पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। पेट्रोल इंजन मौजूदा मॉडल से लिया जा सकता है, जबकि पेट्रोल-हाइब्रिड नया होगा, जिससे इसकी माइलेज में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।
- यह भी पढ़िए :- ill effects of obesity: मोटापा भी हो सकता है बांझपन का एक कारण, इससे बचने रोजाना करें एक्सरसाइज, डॉक्टर ने दी सलाह
पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन
फिलहाल Innova में 2.7-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 164 bhp पावर और 245 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 148 bhp पावर और 360 Nm टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। नई जनरेशन Innova को कंपनी 6 नए कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है।