Today GK Question : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।
बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
- यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor : वोट डालने गई जाह्नवी कपूर के दुपट्टे ने खिंचा लोगों का ध्यान, जानिए क्या था खास
आज का सवाल : वह क्या है, जिसे खाते हीं आप लाल हो जाते हैं और पीते हीं शांत हो जाते हैं ?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Today GK Question)
यहां देखें डेली जीके क्वेश्चन (Today GK Question)
प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 20 मई
प्रश्न – हाल ही में किसने मलेरिया वैक्सीन खुराक की प्रहली खेप अफ्रीका भेजी है ?
उत्तर – सीरम इंस्टीट्यूट
प्रश्न – हाल ही में किसे श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने की स्मृति में पहला डाक टिकट मिला है ?
उत्तर – श्री श्री रविशंकर
प्रश्न – हाल ही में भारत ने कहां 46वी अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक की मेजबानी की है ?
उत्तर – कोची
प्रश्न – हाल ही में किसने कैसाब्लांका शतरंज 2024 जीता है ?
उत्तर – मैग्नस कार्लसन
प्रश्न – हाल ही में भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर – UNDP
प्रश्न – हाल ही में आई NCBC की रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2022 तक SC छात्र नामांकन ने कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है ?
उत्तर – 44%
प्रश्न – हाल ही में कहां अरतारा 24 ललित कलां प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ?
उत्तर – दुबई
प्रश्न – हाल ही में किसे एल्युमिनियम संस्थान का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – जॉन स्लेवेन
प्रश्न – हाल ही में किसने अमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्री 2024 जीता है ?
उत्तर – मैक्स वर्स्टप्पन
- यह भी पढ़ें: Very Funny Jokes : एक व्यक्ति सुबह-सुबह भगवान को कोसे जा रहा था हे भगवान ये तेरी कैसी माया है?….
आज के सवाल का जवाब (GK Question)
जवाब – कदम
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇