Today Betul Mandi Bhav : किसान भाइयों को विभिन्न कृषि उपजों के दैनिक भाव मिलते रहने से यह बड़ा फायदा होता है कि वे अनजाने में अपनी उपज औने-पौने दाम पर बेचने से बच जाते हैं। उपज का वाजिब भाव मिलने से उनकी महीनों तक की गई कड़ी मेहनत का सही फल प्राप्त हो जाता है।
इसी सोच के साथ ‘बैतूल अपडेट’ द्वारा रोजाना कृषि उपज मंडी बैतूल के भाव उपलब्ध कराए जाते हैं। कृषि उपज मंडी बैतूल में आज 22 मई 2024 को विभिन्न जिंसों (फसलों) के भाव इस तरह रहे…
Today Betul Mandi Bhav : कृषि उपज मंडी बैतूल में आज 22 मई 2024 को विभिन्न जिंसों के भाव…

सोयाबीन (पीला) के भाव
⇒ आज बुधवार 22 मई 2024 को कृषि उपज मंडी बैतूल में सोयाबीन (पीला) की कुल आवक 2562 बोरे रही। इसके न्यूनतम भाव 4102 रुपये, उच्चतम 4565 रुपये और प्रचलित भाव 4450 रुपये रहे।
चने के भाव
⇒ इसी तरह चने की कुल आवक 465 बोरे रही। इसके न्यूनतम भाव 5250 रुपये, उच्चतम 6501 रुपये और प्रचलित भाव 6150 रुपये रहे।
मक्का के भाव
⇒ मक्का की कुल आवक 1533 बोरे रही। इसके न्यूनतम भाव 1959 रुपये, उच्चतम 2292 रुपये और प्रचलित भाव 2210 रुपये रहे।
गेहूं के भाव (Today Betul Mandi Bhav)
गेहूं की कुल आवक 6796 बोरे रही। इसके न्यूनतम भाव 2171 रुपये, उच्चतम 2610 रुपये और प्रचलित भाव 2430 रुपये रहे।
सरसो के भाव (Today Betul Mandi Bhav)
⇒ सरसो की कुल आवक 58 बोरे रही। इसके न्यूनतम भाव 4500 रुपये, उच्चतम 5700 रुपये और प्रचलित भाव 5023 रुपये रहे।
मूंग के भाव (Today Betul Mandi Bhav)
⇒ मूंग की कुल आवक 13 बोरे रही। इसके न्यूनतम भाव 7701 रुपये, उच्चतम 7850 रुपये और प्रचलित भाव 7800 रुपये रहे।
तुअर के भाव (Today Betul Mandi Bhav)
⇒ तुअर की कुल आवक 40 बोरे रही। इसके न्यूनतम भाव 8401 रुपये, उच्चतम 11501 रुपये और प्रचलित भाव 10600 रुपये रहे।
आज की कुल आवक (Today Betul Mandi Bhav)
⇒ इस तरह कृषि उपज मंडी बैतूल में सभी जिंसों की कुल आवक 11467 बोरे रही।
- यह भी पढ़ें : College ki Ladkiyon ka Dance: ताबीज़ बना लूं तनै पर कॉलेज की लड़कियों का डांस देख पिघल गए लड़के, देखें वीडियो
- यह भी पढ़ें : Driving Licence New Order: बिना RTO ऑफिस जाए बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, यह है प्रक्रिया
- यह भी पढ़ें : MDH, Everest Row: MDH और EVEREST के मसालों पर बड़ी अपडेट, जांच रिपोर्ट में ये आया सामने
- यह भी पढ़ें : High Voltage Drama : शराब के नशे में छिंदवाड़ा के चौरई थाना प्रभारी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, कारों के शीशे तोड़े
- यह भी पढ़ें : अजब गजब : पहले अपनी पत्नी के साथ की शादी फिर मारपीट और फिर दूसरे की बीवी को लेकर गया युवक
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे http://betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें http://betulupdate.com