TL Meating : कलेक्टर ने दिए अफसरों का वेतन रोकने के निर्देश, मचा हड़कंप
TL Meating : बैतूल कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यालय में पदस्थ समस्त शासकीय सेवकों को समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति वेतनमान तथा एरियर संबंधी कोई प्रकरण लंबित नहीं होने संबंधी प्रमाण-पत्र अथवा लंबित रहने के कारण की जानकारी कोषालय को उपलब्ध नहीं कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की।
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का तीन दिनों में करें 80 प्रतिशत निराकरण: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
TL Meating : बैतूल कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यालय में पदस्थ समस्त शासकीय सेवकों को समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति वेतनमान तथा एरियर संबंधी कोई प्रकरण लंबित नहीं होने संबंधी प्रमाण-पत्र अथवा लंबित रहने के कारण की जानकारी कोषालय को उपलब्ध नहीं कराए जाने पर नाराजगी जाहिर की।
इसके साथ ही उपरोक्त कार्यवाही संबंधी प्रमाण पत्र कोषालय को उपलब्ध न कराए जाने वाले कार्यालय अधिकारी का सितंबर माह का वेतन रोके जानेे के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
तीन दिनों में 80 प्रतिशत निराकरण
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का आगामी तीन दिनों में 80 प्रतिशत निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीएमओ और विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगामी त्योहारों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश दिए।
- Read Also : Sanp Ka Video : घर में बैठा था साइलेंट किलर करैत सांप, तीन सर्प मित्रों ने किया रेस्क्यू
इन विभागों के कार्यों की समीक्षा
बैठक में उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय को स्वच्छ रखें तथा समय-समय निरीक्षण करें। इसके अलावा सभी विभाग प्रमुखों को वार्षिक कैलेंडर बनाए जाने के निर्देश दिए।
17 को स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। आगामी 17 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा 2024 का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें सभी विभागों की भागीदारी रहेगी।
सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण
सभी विभागों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर 18 सितंबर पौधरोपण किए जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा 19 सितंबर को सफाई मित्र सुरक्षा एवं कल्याण शिविर का आयोजन तथा 25 सितंबर को प्लास्टिक मुक्त ग्राम अभियान एवं सभी कार्यालयों को स्वच्छ तथा प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com