Nilay Daga Jansamapark : बेटे की फतह के लिए उठे हजारों हाथ, मुस्लिम समाज ने दी निलय डागा को जीत की दुआ
betul election news, nilay daga betul, crime in bjp government, betul chunav prachar, nilay daga jansampark, betul ka chunav, vidhansabha chunav, betul samachar, betul update, betul ki khabar, congress ke aarop
तिलक वार्ड, आजाद वार्ड, आर्यपुरा में कांगे्रस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को मिला भारी जनसमर्थन
Nilay Daga Jansamapark : बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार शाम कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क थाना रोड से शुरू होने के पूर्व ही बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता मुख्य मार्ग पर हाथों में कांग्रेस के बड़े बड़े झंडे लेकर एकत्रित हो चुके थे। कार्यकर्ताओं के निलय डागा जिंदाबाद, जय जय कमलनाथ, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे से आसमान गूंज उठा। जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। जिसके बाद बाजे गाजे के साथ जनसम्पर्क शुरू किया गया।
सबसे पहले श्री डागा पुरोहित निवास पहुंचे जहां वयोवृद्ध काकीजी श्रीमती निर्मला पुरोहित ने श्री डागा को गले लगा लिया और सिर पर हाथ रखकर उन्हें विजयी आशीर्वाद दिया। इस दौरान उनका तिलक कर स्वागत भी किया गया। इसके पश्चात श्री डागा तिलक वार्ड के उस क्षेत्र में पहुंचे जहां बहुतायत मुस्लिम आबादी निवास करती है। जहां श्री डागा के पहुंचते ही मुस्लिम समाज के लोग उन्हें अपने बीच देखकर खुशी से झूम उठे। बुजुर्गों ने पूरी गर्मजोशी के साथ अपने बेटे निलय विनोद डागा को अपने गले लगाकर उनके लिए जीत की दुआएं मांगी। इस दौरान वार्ड का माहौल कुछ ऐसा नजर आने लगा मानो कोई बड़ा जलसा आयोजित किया जा रहा हो। सैकड़ों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला, पुरुष हाथों में झंडे लिए जनसम्पर्क में पूरे उत्साह के साथ चल रहे थे।
इसके पश्चात श्री डागा का कारवां आजाद वार्ड पहुंचा। जहां लोगों ने पूरे उत्साह के साथ श्री डागा के सिर पर अपने हाथ रखकर उन्हें जीत की दुआ दी। श्री डागा ने इस मौके पर कहा कि, आप लोगों के प्यार से मैं अभिभूत हूँ, मेरा वचन है जनता रूपी मेरे परिवार को की मेरी जनता हमेशा खुशहाल रहे, हमेशा मेरी कोशिश यही रहेगी। श्री डागा ने इसके बाद आर्यपुरा वार्ड में प्रवेश किया जहां पहले से ही सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में फूलों की माला लिए अपने बेटे के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही श्री डागा पहुंचे उन्हें जीत की दुआएं देने एक साथ सैकड़ों हाथ उठा गए। आर्यपुरा वार्ड में घर घर जाकर श्री डागा ने लोगों से दुआएं हासिल की।
इस दौरान जनसम्पर्क में प्रदेश कांग्रेस सचिव समीर खान, वरिष्ट कांग्रेस नेता नब्बू इस्माइल खान, पार्षद कदीर खान, पार्षद नफीस खान, शेख असलम, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष जैद खान, फारुख भाइ बेकर्री, सप्पू भाई, सीमू चौधरी, खलील पहलवान, आबीद खान, साबिर टेलर, मनोज वर्मा, बब्बला भाई, परवेज खान, नईम भाई, मोसीन खान,वसीम खान, राजू भाई, आशिक भाई एजेंट, सामीर पेंटर, हाजी शाहिद, साजिद भाई, फहीम भाई, सलमान भाई, किशोरी यादव, सत्तार भाई, रसीद भाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Nilay Daga Jansamapark : बेटे की फतह के लिए उठे हजारों हाथ, मुस्लिम समाज ने दी निलय डागा को जीत की दुआ
शायराना अंदाज में बुजुर्ग दादी ने दी बेटे को दुआ, मुस्लिम बहुल वार्ड में निलय ने बिखेरा अपना जलवा
कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति अनुसार मुस्लिम बहुल वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने अपनी लोकप्रियता का ऐसा जलवा दिखाया कि बुजुर्गों ने भी कुछ शायराना अंदाज में उन्हें दुआएं दे डाली। ‘तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना ले, अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा लेÓ हिंदी फिल्मों का ये क्लासिक गीत सभी ने सुना होगा। लेकिन ये पंक्तियां आजाद वार्ड की एक वयोवृद्ध महिला ने विधायक निलय विनोद डागा को गाकर सुनाई और उन्हें माला पहनाकर सिर पर हाथ रखकर दुआएं दी ।
बैतूल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा जब बैतूल के मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में जनसम्पर्क करने पहुंचे तो वहां किसी जलसे सा माहौल हो गया और इन वार्डों के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता निलय के साथ जनसम्पर्क में शामिल हुए। इस दौरान निलय जब एक बुजुर्ग महिला से मिले और आशीर्वाद मांगा तो महिला ने निलय का हाथ थामकर उन्हें हिंदी गीत की पंक्तिया सुनाई की तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना ले। अपने पे भरोसा है तो एक दांव लगा ले। वयोवृद्ध महिला का उत्साह देखकर ठहाके गूंज उठे लेकिन जनसम्पर्क में शामिल कार्यकर्ताओं का उत्साह भी दोगुना हो गया।
जिन मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में निलय डागा ने जनसम्पर्क किया वहां के सैकड़ों लोगों ने निलय को कोरोनाकाल में की गई मदद के लिए शुक्रिया अदा किया और जीत की दुआएं दी । निलय डागा ने डोर टू डोर जाकर सभी रहवासियों से मुलाकात की।
छपरी ने खोल दी विकास की पोल, गरीबों को नसीब नहीं हुए पक्के मकान: राजेन्द्र जैसवाल
बैतूल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैसवाल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए अपने बयान में भाजपा की जमकर खिंचाई की है। उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग को 18 साल की भाजपा सरकार में सिर्फ छपरी ही नसीब हुई है उसे पक्का मकान नही मिल पाया है। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी गरीब छपरी में निवास कर रहा है। भाजपा का विकास छपरी में दिख रहा है। भाजपा वाले खुद बता रहे है कि वे छपरी में बैठ कर जनसंपर्क कर रहे है।
गरीबों की हितैषी सिर्फ कांग्रेस
श्री जैसवाल ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा गरीबों के हित में काम किए हैं। स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थी तब उन्होंने गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू की थी ,जिसमें इंदिरा आवास योजना के माध्यम से गरीबों को मकान देने का काम किया था। सवाल है कि प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है इसके बाद भी गरीबों का आज तक विकास क्यों नहीं हुआ है ।
भाजपा राज में सिर्फ भाजपाइयों का विकास
श्री जैसवाल भाजपा सरकार की सच्चाई उजागर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ना तो प्रदेश का विकास हुआ, ना ही बैतूल का विकास हुआ और ना गरीबों का विकास हुआ अगर विकास किसी का हुआ तो भाजपा नेताओं का विकास हुआ। ये बताने की जरूरत नही है आम जनता ने खुद देखा है। पहले इनकी क्या हालत थी अब क्या हो गई है। दोपहिया पर चलने वाले बड़ी बड़ी गाड़ियों पर चलने लगे हैं।
प्रदेश की खुशहाली के लिए कांग्रेस जरूरी
श्री जैसवाल ने कहा कि अब प्रदेश की खुशहाली के लिए कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी है और कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनना जरूरी है। बैतूल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय युवा प्रत्याशी निलय डागा को विजयी बनाना है। अब मौका है भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को हटाने का इसलिए कांग्रेस को जिताना है।