Suicide in Betul : (मुलताई)। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र की मासोद चौकी के अंतर्गत ग्राम इटावा में एक युवक ने खेत में पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह पहले भी ऐसी कोशिश कर चुका था।
पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय पांडुरंग पिता पतीराम सिरसाम ने स्वयं के खेत में महुआ के पेड़ की डाल से फंदा बनाया और झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना लगभग दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है।
दोपहर बाद छोटे बच्चे खेतों में बकरी चरा रहे थे, कि उन्हें पेड़ पर लटका हुआ व्यक्ति दिखा। बच्चे गांव की ओर बताने जा रहे थे तो खेत में काम कर रहे गोमजी कंगाले को बच्चों ने उक्त घटना बताई। वह देखने घटना स्थल गया तो जाकर देखा तो पांडू लटका हुआ था। जिस पर गोमजी ने मृतक के इटावा निवासी ससुर धानु इवनाते सहित ग्रामीणों को बताई।
ससुर सहित ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे, तब मृतक के ससुर ने मासोद पुलिस को जानकारी दी। जिस पर सहायक उप निरीक्षक रणधीर सिंह ठाकुर स्टॉफ सहित मौके पर पहुंचे। पंचनामा बनाकर शव को नीचे उतार कर शव पीएम के लिए मुलताई भेजा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला में जांच में लिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक पांडू की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, ऐसे कदम वह पहले भी उठ चुका था।
- यह भी पढ़ें: Betul Accident News : ट्रैक्टर ने मारी स्कूटी को टक्कर, 3 वर्षीय मासूम की मौत, भाई और पिता गंभीर घायल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇