Bajaj pulsar N160 : Bajaj ने मार्केट में अपनी गजब की स्पोर्टी बाइक Bajaj pulsar N160 को पेश कर दिया है। अगर आप स्पोर्टी बाइक की तलाश में है तो यह सस्ती बाइक आपके लिए बहुत ही जबरदस्त है। इसमें आपको शक्तिशाली इंजन के साथ में काफी सारे नए फीचर्स आपको इस बाइक में देखने मिल जाते है। इस बाइक की मार्केट में खूब बिक्री हो रही है। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में
Bajaj pulsar N160 का इंजन है बहुत ही जबरदस्त
Bajaj pulsar N160 के इंजन की पॉवर और परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार है। इस बाइक में कंपनी ने 165cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 15.7bhp की पावर और 14.65Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियर के साथ में जोड़ा गया है। इस बाइक में 45kmpl का माइलेज देखने मिलता है।
Bajaj pulsar N160 के नए गजब के फीचर्स
Bajaj pulsar N160 के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर, LED लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB पोर्ट, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, ABS ब्रैकिंग सिस्टम, ट्यूब लेस टायर, अलॉय व्हील्स जैसे कमाल के फीचर्स आपको इस स्पोर्टी बाइक में देखने मिल जाते है।
Bajaj pulsar N160 की कीमत
Bajaj pulsar N160 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत 1.30 लाख रूपये से शुरू होती है। इस बाइक में आपको 4 शानदार कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया गया है। इस बाइक का मुकाबला TVS Apache से देखने मिल जाता है।
खास खबरे
- Today Betul-Indore Mandi Bhav: बैतूल और इंदौर मंडी में आज 12 मार्च 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Cobra ka video: घंटों की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू, फिर कोबरा ने दिखाया शाही अंदाज
- Holi Songs 2025: इस होली पर “रंगीलो मेरो बलमा” की है धूम, आग की तरह फ़ैल रहा आकृति नेगी का मस्ती भरा यह गाना
- Betul crime news: दो पिकअप सहित गोवंश की तस्करी कर रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, 6 मवेशी कराए गए मुक्त
- Madhyapradesh Samachar: मध्य प्रदेश में चलेगा जल गंगा संवर्धन अभियान, तीन महीने में किए जाएंगे यह महत्वपूर्ण कार्य