देश/विदेश अपडेट

Solar Eclipse 2023: क्या होता यदि पृथ्‍वी गोल के बजाय होती सपाट चौकोर, फिर हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स होता या नहीं

Solar Eclipse 2023: What would have happened if the Earth was a flat square instead of round, then there would have been a hybrid solar eclipse or not

Solar Eclipse 2023: क्या होता यदि पृथ्‍वी गोल के बजाय होती सपाट चौकोर, फिर हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स होता या नहीं
Source: Credit – Social Media

Solar Eclipse 2023: आगामी 20 अप्रैल को दुर्लभ हाईब्रिड सूर्यग्रहण की घटना होने जा रही है। इस बारे में नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्या विज्ञान के अंतर्गत जानकारी देते हुये बताया कि पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिणी गोलार्द्ध के समुद्री भागों में होने जा रहे इस ग्रहण को भारत में तो नहीं देखा जा सकेगा, लेकिन सदी में औसतन सिर्फ 7 बार होने वाली इस घटना का साइंस समझने का यह अवसर है। सारिका ने बताया कि अगर पृथ्‍वी गोलाकार न होकर सपाट चौकोर होती तो हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स की घटना पृथ्‍वी पर नहीं होती।

सारिका ने बताया कि गणितीय रूप से ग्रहण के समय सूर्य और पृथ्‍वी के बीच की दूरी को चंद्रमा और पृथ्‍वी के बीच की दूरी से भाग देने पर अगर 400 के लगभग आता है तो हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स होने की परिस्थितियां बनती हैं ।
सारिका ने बताया कि हमारी पृथ्‍वी गोलाकार है इस कारण चंद्रमा की दूरी, लोकेशन बदलने पर बदलती रहती है। उन स्‍थानों पर जहां कि ग्रहण के दौरान चंद्रमा सिर के ठीक उपर (Zenith) होता है तो उसका अपेरेन्‍ट साईज (Apparent Size) बड़ा होता है। इस कारण यह सूर्य को पूरी तरह से ढ़क लेता है और पूर्ण सूर्यग्रहण दिखने लगता है।

Solar Eclipse 2023: क्या होता यदि पृथ्‍वी गोल के बजाय होती सपाट चौकोर, फिर हाईब्रिड सोलर इकलिप्‍स होता या नहीं
Source: Credit – Social Media

उन स्‍थानों में जहां कि चंद्रमा क्षितिज (Horizon) के पास होता है वहां चंद्रमा का अपेरेंट साईज थोड़ा छोटा दिखता है और यह सूर्य को पूरी तरह नहीं ढ़क पाता है। जिससे सूर्य का किनारा चमकता रहता है और बीच में चंद्रमा के कारण काला अंधेरा दिखता है। यह वलयाकार सूर्यग्रहण (Annular Eclipse) के रूप में दिखता है। अगर पृथ्‍वी चपटी सपाट होती तो चंद्रमा की दूरी एक समान रहती और कोई एक ही प्रकार का ग्रहण होता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button