बड़ी खबरें

Skin Care Tips: त्‍वचा पर नेचुरल ग्‍लो के लिए इस्‍तेमाल करें ये उबटन, लगाते ही चमकने लगेगी स्किन

Skin Care Tips: त्‍वचा पर नेचुरल ग्‍लो के लिए इस्‍तेमाल करें ये उबटन, लगाते ही चमकने लगेगी स्किन
Skin Care Tips: त्‍वचा पर नेचुरल ग्‍लो के लिए इस्‍तेमाल करें ये उबटन, लगाते ही चमकने लगेगी स्किन

Skin Care Tips: सर्दियों के मौसम में त्‍वचा रूखी और बेजान होने लगती है। इसी मौसम में ही त्‍वचा (Skin Care Tips) का बहुत ज्‍यादा ख्‍याल रखना होता है। वैसे तो मार्केट में त्वचा को गोरा करने वाले बहुत सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से आधे से अधिक रसायनों से बने होते हैं जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। लेकिन आप घर पर ही त्‍वचा के लिए आप घर पर मौजूद सामग्रियों से ही उबटन तैयार कर सकती हैं। खासतौर पर गेहूं का आटा बहुत अच्‍छा नेचुरल एक्‍सफोलिएट होता है। गेहूं के आटे से बना ये उबटन आपके चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है। तो चलिए जानते हैं आटा से आप किस तरह से उबटन तैयार कर सकती हैं। (Skin Care Tips)

Skin Care Tips: त्‍वचा पर नेचुरल ग्‍लो के लिए इस्‍तेमाल करें ये उबटन, लगाते ही चमकने लगेगी स्किन
Skin Care Tips: त्‍वचा पर नेचुरल ग्‍लो के लिए इस्‍तेमाल करें ये उबटन, लगाते ही चमकने लगेगी स्किन

चावल का आटा और गेहूं का आटा (Skin Care Tips)

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गेहूं का आटा
  • 1 छोटा चम्‍मच चावल का आटा
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद
  • 1 चुटकी हल्दी (Skin Care Tips)

उबटन बनाने की विधि (Skin Care Tips)

एक कटोरी में गेहूं का आटा, चावल का आटा, शहद और हल्दी आदि लें और इन्‍हें अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। इसके बाद आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे पर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में चलाते हुए उबटन को रिमूव करें। इस दौरान ध्‍यान रखें कि चेहरे पर यदि मुंहासे हैं तो आपको हाथों को धीमी गति में ही चलाना होगा ताकि मुंहासे छिले नहीं।

उबटन लगाने के फायदे (Skin Care Tips)

बता दें शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है और सर्दियों के मौसम में आप इस उबटन को चेहरे पर लगाएं तो त्‍वचा डीप क्लीन भी होगी, मॉइश्चराइज भी होगी और त्‍वचा का रंग भी निखर जाएगा, क्योंकि शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। (Skin Care Tips)

गेहूं का आटा और बेसन (Skin Care Tips)

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच गेहूं का आटा
  • 1 छोटा चम्मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 चुटकी हल्दी

उबटन बनाने की विधि (Skin Care Tips)

एक कटोरी में गेहूं का आटा, बेसन, दही और हल्दी लें। सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप चेहरे को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता हाथों से रगड़ें और उबटन को चेहरे हटाएं। अब आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें और नारियल के तेल से चेहरे की मसाज करें।

उबटन लगाने के फायदे (Skin Care Tips)

अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है, तो यह उबटन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा क्योंकि इसमें दही मिला हुआ है। दही त्‍वचा को डीप मॉइस्चराइज करता है और त्‍वचा में एक्सट्रा ऑयल यदि बन रहा है तो उसके प्रोडक्शन पर भी रोक लगाता है। वहीं बेसन त्‍वचा को एक्सफोलिएट करता है और चेहरे पर यदि डेड स्किन की परत जमी हुई है तो उसे रिमूव करता है।

बता दे कि उबटन अपने चेहरे पर लगाने से पहले एक बार स्किन को अच्‍छे से धोने के बाद तोलिए से पोछ लेक। आपको हफ्ते में कम से कम 2 बार चेहरे पर उबटन जरूर लगाना चाहिए। इससे आपको कुछ वक्त में अच्छे रिजल्‍ट देखने को मिलेगे। (Skin Care Tips)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Back to top button