कल से शुरू होगी श्रीजी शुगर मिल, 340 रूपये प्रति क्विंटल मिलेंगे गन्ना के दाम, फिर हर माह बढ़ेंगे

कल से शुरू होगी श्रीजी शुगर मिल, 340 रूपये प्रति क्विंटल मिलेंगे गन्ना के दाम, फिर हर माह बढ़ेंगे

गन्ना के दाम : बैतूल। जिले के सोहागपुर में स्थित श्रीजी शुगर एंड पावर मिल 15 नवंबर 2024 से प्रारंभ की जा रही है। मिल प्रबंधन ने इस बार गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ा लाभ देने के लिए मिल गेट पर गन्ना पहुंचाने पर 340 रूपये प्रति क्विंटल दाम देने की घोषणा की है। इसके बाद हर महीने गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की जाएगी।

शुगर मिल के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि इस बार शुगर मिल जल्दी प्रारंभ की जा रही है ताकि सभी किसानों का गन्ना कटाई के समय से ही लिया जा सके। किसानों से मिल प्रबंधन ने अपील की है कि औने-पौने दामों पर गन्ना बेचने से परहेज करें।

मिल के द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि सभी किसानों का गन्ना उनकी सुविधा के अनुसार काटकर मिल तक पहुंच सके। जो किसान स्वयं गन्ना मिल तक पहुंचाते हैं उन्हें भी सुविधा प्रदान की जा रही है।

हर माह बढ़कर मिलेगी कीमत

मिल प्रबंधन द्वारा 15 दिसंबर से गन्ना खरीदी का मूल्य 10 रूपये बढ़ाकर 350 रूपये कर दिया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी 2025 से 360 रूपये प्रति क्विंटल गन्ना खरीदा जाएगा। 15 फरवरी से गन्ना खरीदी की दर 370 रूपये कर दी जाएगी। किसानों के हित में मंडी प्रबंधन द्वारा 10 मार्च 2025 से गन्ना की खरीदी 380 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment