अगर आप के पास भी राशन कार्ड है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है। उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्य के राशन कार्ड धारकों को eKYC करना बहुत ही जरूरी है। 31 दिसम्बर इसकी अंतिम तिथि है। इस तारीख तक eKYC कर ले नहीं तो आपको नए साल से राशन मिलना बंद हो जायेंगा। eKYC प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है।
Ration Card eKYC का उद्देश्य
सरकार का मानना है कि राशन कार्ड की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद केवल पात्र लाभार्थियों को ही अंत्योदय योजना का लाभ मिलेगा। अवैध राशन कार्ड समाप्त हो जाएंगे। इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी और सेवाओं में भी सुधार होगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है या नहीं।
Ration Card eKYC प्रकिया
अगर आपने भी अभी तक राशन कार्ड की eKYC नहीं की है और आप भी राशन कार्ड की eKYC करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी राशन की दूकान से eKYC कर सकते है। राशन कार्ड की eKYC के लिए सभी सदस्य को eKYC करना जरूरी होंगा। अगर आप eKYC नहीं करते है तो आपको राशन मिलना बंद हो जायेंगा। तो जल्द 31 दिसम्बर से पहले यह काम कर ले।
Ration Card eKYC के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप राशन कार्ड की eKYC करने जा रहे है तो आपको अपने साथ इन दस्तावेज को साथ लेकर जाना अनिवार्य होंगा –
- आधार कार्ड
- समग्र ID
- मोबाइल नंबर आदि।