Ram Mandir in Google : देश भर के करोडों राम भक्त का 500 वर्षों का इंतजार खत्म होने के साथ-साथ आज 22 जनवरी को श्री राम की कृपा से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। जहां उनकी आरती की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के इस बेहद ही खास मौके पर देश-दुनिया में जश्न का माहौल है। देश और दुनिया में दिवाली मनाई जा रही है। (Ram Mandir in Google)
आज यानी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गूगल पर इतने सर्चेज हुए हैं जितने इससे पहले शायद ही कभी हुए होंगे। यह शायद पहला मौका है जब गूगल टेंड्स trends.google.com/trends/trendingsearches के सभी टॉप-10 सर्च राम मंदिर से जुड़े हैं। इससे पहले एक ही टॉपिक पर पिछले 24 घंटे में इस तरह के टेंड्रस देखने को नहीं मिले हैं।
गूगल टेंड्स में 24 घंटे में सर्च होने वाले टॉपिक (Ram Mandir in Google)
- Rama, Ayodhya, Hindu Temple
- Tanakpur, Rama, Arti
- Rama, Bharatiya Janata Party, Ayodhya, Narendra Modi
- Rama, Ayodhya , Ramanama , Hindu Temple , Prana Pratishtha
- Arunachal Pradesh , Ayodhya , Hindu Temple , Rama , India , Chief minister
- Ayodhya , Kalyan Singh , Demolition of the Babri Masjid , Rama , Uttar Pradesh , Chief minister , 1992 , Hindu Temple , Bharatiya Janata Party , Director general of police
- Indian National Congress , Rama , Hindu Temple , Ayodhya , Acharya Pramod Krishanam , Narendra Modi , Prana Pratishtha , India
- Rama , Ayodhya , Dignity of Life
- Rama , Ayodhya , Dignity of Life
- Shobha Karandlaje , Ayodhya , Rama , Indian National Congress , Bharatiya Janata Party
इन देशों में भी राम मंदिर पर टॉप सर्च (Ram Mandir in Google)
गूगल पर पूरा भारत तो राममय हो ही रखा है बल्कि विदेशों में इस राम मंदिर के बारे में खूब सर्च किया जा रहा है। भारत के अलावा दूसरे नंबर पर मॉरीशस, नेपाल, यूएई, सिंगापुर, कनाड़ा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, मलेशिया आदि देशों में राम मंदिर टॉप टेन सर्च में शामिल हैं। (Ram Mandir in Google)
22 जनवरी 2024 को सुबह चार बजे लोगों ने नींद खुलने के साथ ही राम मंदिर के बारे में सर्च करना शुरू कर दिया। दिन उगने के साथ-साथ गूगल में यह ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है, जो पिछले कई सालों का सर्च रिकॉर्ड तोड़ने की ओर है।
- Also Read: Ramji Ki Pran Pratishtha : नहीं लगेगा पटाखा बाजार, ऐसे में 22 जनवरी को कैसे मनाएंगे दीपावली
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com