Railway fare hike 2025: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। भारतीय रेलवे द्वारा 5 साल बाद रेल यात्री किराया में बढ़ोतरी किए जाने का फैसला लिया गया है। यह नया किराया टैरिफ आगामी 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा। रेलवे के इस फैसले का असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो कि लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। हालांकि कुछ श्रेणियों का किराया रेलवे ने नहीं बढ़ाया है।
रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने पर किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। अलबत्ता, 500 किलोमीटर से लंबी यात्रा है तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा।

एसी के टिकट पर सर्वाधिक वृद्धि (Railway fare hike 2025)
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर के लिए नॉन एसी टिकटों के लिए प्रति किलोमीटर 1 पैसा अधिक लगेंगे। वहीं एसी श्रेणी के लिए सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। शहरी (सबअर्बन) ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे लाखों दैनिक यात्री राहत महसूस कर सकेंगे।
इन यात्रियों को भी मिली राहत (Railway fare hike 2025)
इसी तरह मासिक सीजन टिकट की दरों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे इन यात्रियों को भी राहत मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव का निर्णय लिया था। अब ट्रेन टिकट बुक करने पर 24 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं।

तत्काल टिकट के नियम भी बदले (Railway fare hike 2025)
यात्री किराए में बढ़ोतरी के साथ ही 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग का नियम भी बदल जाएगा। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरुरी होगा। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से आपका आधार लिंक होना चाहिए। वहीं 15 जुलाई से तत्काल बुकिंग के दौरान आधार-बेस्ट ओटीपी वेरिफिकेशन भी करना होगा। इससे सही यात्रियों को ही टिकट मिल सकेगा। (Railway fare hike 2025)
FAQ (इस खबर को लेकर पूछे जा सकने वाले सवाल और उनके जवाब)
🔹 रेलवे किराया कब से बढ़ेगा?
1 जुलाई 2025 से नया रेलवे किराया टैरिफ लागू होगा।
🔹 किस श्रेणी में सबसे ज्यादा किराया बढ़ा है?
AC क्लास में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है, जिसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की वृद्धि हुई है।
🔹 क्या सभी यात्रियों को किराया बढ़ोतरी का असर होगा?
नहीं, 500 किमी तक की सामान्य द्वितीय श्रेणी की यात्रा और शहरी (सबअर्बन) ट्रेनों पर कोई असर नहीं होगा।
🔹 क्या मासिक सीजन टिकट (MST) की दरें बदली हैं?
नहीं, मासिक सीजन टिकट की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
🔹 तत्काल टिकट बुकिंग में क्या बदलाव हुए हैं?
1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा और 15 जुलाई से OTP आधारित पुष्टि भी की जाएगी।
🔹 इस बढ़ोतरी का कारण क्या है?
भारतीय रेलवे के अनुसार यह बढ़ोतरी परिचालन लागत और सुविधाओं में सुधार के लिए की गई है। (Railway fare hike 2025)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com