
Radio Bharat Bharti: (बैतूल)। शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता के क्षेत्र में देश भर में पहचान बना चुके बैतूल के भारत भारती शिक्षा संस्थान में शीघ्र ही एक नया अध्याय जुड़ रहा है। यह अध्याय है सामुदायिक रेडियो स्टेशन का। आज भारत भारती शिक्षण संस्थान के सचिव मोहन नागर ने इस नवनिर्मित आधुनिक स्टूडियो की विधिवत पूजा विद्यालय परिवार के साथ की।
भारत सरकार द्वारा 2002 से प्रारम्भ सामुदायिक रेडियो स्टेशन (सीआरएस) कम शक्ति वाले रेडियो स्टेशन हैं, जिन्हें समुदाय आधारित संगठनों द्वारा स्थापित और संचालित किया जाता है। सामुदायिक रेडियो स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि आदि से सम्बन्धित विषयों पर हिन्दी अथवा स्थानीय भाषा में प्रसारित करने के लिए समुदायों को एक मंच उपलब्ध कराता है।

भारत भारती द्वारा संचालित “रेडियो भारत भारती 90.0 FM” द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, सामुदायिक विकास, लोक संस्कृति, लोकगीत आदि कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा। जिसमें आम समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। रेडियो भारत भारती को भारत भारती के आसपास के सौ से अधिक ग्राम के श्रोता अपने मोबाइल के रेडियो एप पर 90.0 पर ट्यून कर सुन सकेंगे। शीघ्र ही प्रसारण सम्बन्धी सूचनाओं से जन सामान्य को अवगत कराया जायेगा।

भारत भारती के विद्यार्थियों ने जामठी में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
आगामी विधानसभा चुनाव में सौ प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत भारती आवासीय विद्यालय जामठी, बैतूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को ग्राम जामठी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। विद्यार्थी और विद्यालय के शिक्षक व समिति सदस्यों ने ग्राम जामठी के अनेक वार्डों में रैली के माध्यम से मतदाताओं से वोट देने के लिये गीतों व नारों के द्वारा अपील की।
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। लोकतन्त्र का है त्यौहार, वोट देकर करो श्रृंगार आदि नारों के साथ विधार्थियों ने मतदाताओं को जागृत किया तथा आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में वोट देने का आग्रह किया।

रैली में विद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र परसाई, प्रधानाचार्य वैभव जोशी, आचार्य मुकेश दवंडे, लोकेश धुर्वे, रामेश्वर नागर, बलवन्त सिंह तोमर सहित समिति सदस्यों ने सहभागिता की।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇