PM Svanidhi Yojana : मोदी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के तहत आप बिना किसी गारंटी के लोन उठा सकते हैं। पीएम मोदी की स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) काफी पॉपुलर है क्योंकि इस योजना के तहत 50 हजार तक का लोन मिलता है। इस स्कीम में सभी लाभार्थियों को 7 फीसदी की दर से ब्याज में सब्सिडी भी मिलती है। यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है, जो छोटा-मोटा व्यवसाय करना चाहते है।
इस योजना की खास बात ये है कि अब तक इसके जरिए 43 फीसदी छोटी महिला कारोबारियों को आर्थिक मदद मिली है। एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 70 लाख लोन इस योजना के तहत बांटे गए जिसके जरिए 9,100 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन हुआ है। यह योजना सरकार के द्वारा कोविद महामारी के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई थी।
इस योजना में 50 हजार तक का ले सकते हैं लोन (PM Svanidhi Yojana)
आपको बता दे की सरकार पीएम सम्मन निधि स्कीम के तहत आप पहली बार 10,000 रुपये तक की लोन राशि बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं। वहीं 12 महीने के भीतर राशि वापस करने के बाद आपको दूसरी बार 20,000 रुपये और तीसरी बार 50,000 रुपये तक की राशि मिल सकती है। इस राशि की मदद से आप नया बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसके साथ ही जब आपको लोन मिलेगा तो उसे तारीख से 12 महीने में यानी 1 साल में पैसे को वापस करना होता है।
किसी गारंटी की जरूरत नहीं
इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है। आवदेन मंजूर होने के बाद लोन की रकम तीन बार में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। रेहड़ी-पटरी वालों के लिए कैश-बैक सहित डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने इस स्कीम का बजट बढ़ाया था।
पीएम सम्मन निधि योजना के फायदे
अगर आप एक नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको इस स्कीम (Scheme) के तहत लोन दिया जाता है। उसके बाद जब आप लोन लेते हैं और समय से पहले लोन को चुका देते हैं तो आपके साथ फ़ीसदी का सब्सिडी (Subsidy) का लाभ मिलता है। साथ ही डिजिटल पेमेंट करने पर सरकार के द्वारा कैशबैक भी मिलता है। लाभार्थियों को 25 से लेकर 100 तक का कैशबैक प्राप्त होता है।
कैसे करें अप्लाई (PM Svanidhi Yojana)
- अगर आप इस योजना (PM Svanidhi Yojana) का लाभ लेना चाहते हैं तो किसी भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट लगाना होगा।
- फिर बैंक द्वारा डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा।
- डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाने के बाद लाभार्थियों को 50000 के लोन दिए दिया जाएगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
