Nissan Micra Electric Car: भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड आ चुका है, ऐसे में जापानी आटोनिर्माता कंपनी निसान (Nissan) की तरफ से भी एक इलेक्ट्रिक कार पेश करने को लेकर संकेत दे दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जिस गाड़ी पर काम कर रही है। इसका प्रीव्यू भी तैयार कर लिया गया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब कंपनी की नजर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मार्केट पर है। साल 2026 तक कंपनी की एक के बाद एक कई ईवी कार आएंगी। आइए जानते है Nissan Micra Electric Car की कीमत और फीचर के बारे में….
Nissan Micra का आएगा इलेक्ट्रिक अवतार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने हाल ही में अपनी क्यूट छोटू कार micra को इलेक्ट्रिक में लाने की योजना बनाई है। इसका प्रीव्यू मॉडल तैयार भी हो चुका है। इसके लिए कंपनी ने CMF-BEV platform को चुना है। यह मॉडल formula 1 रेसर गाड़ियों में यूज किया जाता है।
Also Read: Bahu ka Dance : “गजबन गाने” पर बहु ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, बारात में आए मेहमान भी जमकर कर रहे तारीफ, देखें वीडियो…
संभावित रेंज और शक्ति
इसकी रेंज को लेकर कहा जा रहा है इस इलेक्ट्रिक कार में 400 किमी की रेंज देने वाली बैटरी प्रदान की जा सकती है। उम्मीद कर सकते हैं ये गाड़ी 134 एचपी की शक्ति जनरेट करने की क्षमता रखेगी। इसमें 52kwh का बैटरी पैक दिया जा सकता है।
Also Read: Pakistan National Animal: सांपों को चबा चबाकर खाती हैं ये बकरी, पाकिस्तान की हैं राष्ट्रीय पशु
लग्जरी इंटीरियर मिलेगा
यह नई ईवी कार लो एंड कार होगी। इसमें बंपर से सटे टायर, ऊपर की तरफ खुलने वाले गेट और किसी तेज स्पीड और स्पोर्ट्स कार की तरह दिखने वाला फ्रंट लुक मिलेगा। इसके इंटीरियर में खास लग्जरी फील दिया गया है। कार में सेफ्टी फीचर्स का खासा ध्यान रखा गया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में एयरबैग और एबीएस जैसे हाई टैक फीचर्स होंगे। यह हैचबैक कार होगी।
Also Read: MP News: ओबीसी में शामिल हो सकती हैं और 32 जाति-उपजातियां, आयोग कल करेगा सुनवाई
माइक्रा के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत
निसान माइक्रा के साथ 1 डीजल इंजन और पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1461 सीसी while पेट्रोल इंजन 1198 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर माइक्रा का माइलेज 19.15 से 23.19 किमी/लीटर है। माइक्रा 5 सीटर है और लम्बाई 3825 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1665 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450mm है।
Also Read: Home Buying Tips: घर खरीदने से पहले जरूर पता कर लें ये जरूरी बातें, वरना सारा पैसा हो जाएगा बर्बाद
कंपनी ने 2030 रोडमैप में कई अलायंस किए
जापान के इस ब्रांड ने बताया ये नया इलेक्ट्रिक वाहन निसान के एंबिशन 2030 विजन का एक हिस्सा है। बाकी ईवी में निसान आरिया, नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर, नई काशकाई और एक्स-ट्रेल शामिल हैं। इस कॉम्पैक्ट ईवी को निसान ने डिजाइन किया है और इसका उत्पादन रेनॉ करेगी जो सीएमएफ सी-ईवी प्लेटफॉर्म पर इस इलेक्ट्रिक कार को बनाएगी। इस प्लेटफॉर्म से दोनों कंपनियां अपने-अपने प्रोडक्ट्स को अलग और यूनीक स्टाइल देने में आसानी होती है। कंपनी ने 2030 रोडमैप में कई अलायंस भी किए हैं।
Also Read: Brain Test : बच्चों के बीच छिपा है चश्मा, तेज दिमाग है तो 1 मिनट में करें इस चैलेंज को पूरा
जमकर बन गया है बज
Nissan micra Electric Car की हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिन्हें लेकर अभी से लोगों के बीच खासा उत्साह पैदा हो गया है। भले ही कंपनी की तरफ से इसे लेकर पुख्ता तौर पर जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जो भी डिटेल इसकी सामने आई है। उसे देखकर इसके क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है।