Airtel Reacharge plan: Airtel ने किया सस्ता धमाका लांच, मात्र इतने में 365 दिन बिना झंझट वाला रिचार्ज… अगर आप भी उन करोड़ों Airtel यूज़र्स में से हैं जो बार-बार रिचार्ज कराने से तंग आ चुके हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! Airtel ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एकदम किफायती और बेफिक्री वाला साल भर का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें न सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, बल्कि डाटा और दूसरे धमाकेदार फायदे भी शामिल हैं।

₹2249 वाला प्लान पूरे साल की टेंशन खत्म Airtel Reacharge plan
ये Airtel का दमदार प्लान है जो ₹2249 में आता है। इसमें यूज़र्स को पूरे 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का मज़ा मिलता है — देशभर में कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर बात करिए, बिना किसी रोकटोक के।
अब बात करें डाटा की, तो इस प्लान में आपको कुल 30GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। खास बात ये है कि इसमें कोई डेली लिमिट नहीं है — जब मन करे, तब इस्तेमाल करिए। इसके अलावा आपको रोज़ाना 100 SMS भी फ्री मिलते हैं। Airtel Reacharge plan
और इतना ही नहीं, Airtel Xstream Play का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिससे आप ढेरों वेब सीरीज़ और मूवीज़ देख सकते हैं। Hello Tunes की सुविधा भी इसमें बिलकुल फ्री है — मतलब अब आपका कॉलर ट्यून भी रहेगा स्टाइलिश।
₹1849 वाला सबसे सस्ता सालाना प्लान सिर्फ कॉलिंग के लिए बेस्ट Airtel Reacharge plan
अब अगर आपका इंटरनेट इस्तेमाल कम है और आप सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज करवाना चाहते हैं, तो Airtel का ₹1849 वाला प्लान आपके लिए एकदम परफेक्ट है। ये प्लान खासतौर पर 2G फीचर फोन यूज़र्स के लिए लाया गया है।
- यह भी पढ़िए :- business from home: स्वाति ने घर पर शुरू किया तेल का व्यवसाय, सेहत के साथ आर्थिक स्थिति भी सुधरी
इसमें आपको पूरे साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, चाहे आप देश के किसी भी कोने में हों। इसके साथ 3600 SMS भी फ्री दिए जाते हैं — यानी लगभग रोज़ 10 मैसेज का फायदा।
हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि इस प्लान में डाटा शामिल नहीं है। अगर आपको इंटरनेट की ज़रूरत होती है, तो आप अलग से डाटा वाला ऐड-ऑन प्लान ले सकते हैं।

आखिरी बात अब टेंशन को कहिए बाय-बाय Airtel Reacharge plan
तो भाइयों और बहनों, अगर आप भी बार-बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो Airtel के ये सालाना प्लान एकदम सही हैं। अब फैसला आपको करना है ज़्यादा डाटा चाहिए या सिर्फ कॉलिंग।
- यह भी पढ़िए :- Kundi Toll Plaza Update: कुंडी टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली बंद करने पूर्व मंत्री पांसे ने कलेक्टर-एसपी को लिखा पत्र
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com