New Bajaj Qute: iPhone की कीमत में लॉन्च हुई बजाज की ‘छोटी कार’, जानें कीमत और फीचर
New Bajaj Qute, Auto News, New Bajaj Qute, Bajaj Qute, Bajaj Qute Price, Bajaj Qute Price in India, bajaj qute price, New bajaj qute price
New Bajaj Qute: बजाज ऑटो ने अपनी ‘छोटी कार’ Qute को iPhone की कीमत में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Bajaj Qute रखा गया है। बजाज की क्यूट एक क्वॉड्रीसाइकल है। क्यूट को पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट में लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि Bajaj की Nano कार शानदार फीचर्स के साथ बाइक से ज्यादा माइलेज देंगी। वैसे तो इस कार को Bajaj ने 2018 में ही लॉन्च कर दिया था। आइये जानते है नई कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में…
इससे सस्ता क्या मिलेगा?
आपको जानकर हैरानी होगी कि Bajaj Qute भारत की सबसे सस्ती कार है, जिसे आप पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इससे भी खास बात यह है कि इसकी माइलेज 35 KMPL तक की है, जो कि बेहतरीन है। कम दाम में इतनी अच्छी माइलेज आपको किसी कार में नहीं मिलती। आप चाहें तो इसे अपनी छोटी फैमिली कार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं या चाहें तो कॉमर्शियल यूज के लिए खरीद सकते हैं।
- Also Read: IAS Success Story : इस होनहार IAS अफसर ने सिर्फ 4 घंटे पढ़ाई कर पास की UPSC की परीक्षा, जानिएं कैसे?
New Bajaj Qute की नई कीमत
New Bajaj Qute की कीमत की बात की जाएग तो इसे क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में रखा गया था और इसकी कीमत लगभग 2.48 लाख रुपये थी। इसे एनसीएटी से अप्रूवल भी मिल चुका है। अब इसे प्राइवेट कार के तौर पर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। तो इसकी कीमत में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है जिससे इसकी कीमत 2.80 लाख से 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
इस 4 सीटर कार में 216.6cc का लिक्विड कूल्ड DTS-i इंजन लगा है, जो कि पेट्रोल और CNG ऑप्शन के साथ है। यह पेट्रोल इंजन के साथ 13.1PS तक की पावर और 18.9Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं सीएनजी ऑप्शन 10।98 PS की पावर और 16.1Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
New Bajaj Qute का इंजन
New Bajaj Qute में 216cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है जो कि 12bhp की पावर जेनेरेट करने में सक्षम होगा। यह कार 70 से 80 km/hr की स्पीड से सड़को पर दौड़ सकेगी। इसमें पेट्रोल के साथ ही सीएनजी और LPG वेरिएंट भी दिया जाएगा।इसके माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है कि यह कार 36 किमी। प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम होगी।
- Also Read: IAS Success Story: बचपन में भैंस चराई, 12वीं में पड़ा शादी का दबाव, सीरियल देखकर बनीं IAS
New Bajaj Qute में क्या है खास?
नई बजाज क्यूट में आप 4 लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते है। इसमें इंजन के साथ में भरपूर जगह दी गयी है जिससे की आपको सफर के दौरान कोई भी परेशानी न हो। इसमें फीचर्स के रूप में AC, एयरबैग, डिस्कब्रेक और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी मिलते है। इसमें स्लाइडिंग विंडो और मैनुअल विंडो ही मिलेंगी।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇