
▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
POP ki moorti : मुलताई नगर के कुछ मूर्तिकारों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर पीओपी की मूर्ति निर्माण पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की थी। जिसके इसके बाद आज नगर पालिका की टीम ने बाजार जाकर पीओपी से बनी मूर्तियां जप्त की है। नगर पालिका की कार्रवाई से मूर्तिकारों में हड़कंप व्याप्त है।
तीन दिन पहले मूर्तिकार कमलेश प्रजापति, धनराज प्रजापति, उमेश प्रजापति, पंकज प्रजापति सहित अन्य लोगों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया था कि सूर्यपुत्री माँ ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में कुछ मूर्तिकारों द्वारा पीओपी की मूर्तियां बनाई जाती है तथा कुछ लोग अन्य स्थानों से लाकर विक्रय करते हैं। मुलतापी के मूर्तिकार अपने जीवन यापन तथा अपनी मुलताई में स्वच्छता निवारण, प्रदूषण मुक्त रखने के लिये मिट्टी की मूर्तियाँ बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं।
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पीओपी की भगवान गणेश, माँ दुर्गा एवं माँ लक्ष्मी एवं अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद भी धड़ल्ले से मुलताई सहित अन्य क्षेत्रों में पीओपी की मूर्तिओं का बिना रोक-टोक के निर्माण कार्य चालू है, जो पर्यावरण के लिये हानिकारक है। शासन से प्रतिबन्ध होने के बावजूद भी निर्माण कार्य चालू है, जिस पर कठोर कार्यवाही कर उस पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है।
- Read Also : Betul News : सफेद हाथी साबित हो रही हरदौली योजना, 25 लाख की जरुरत और 7 लाख लीटर ही मिल रहा पानी
इस ज्ञापन के बाद आज प्रशासन द्वारा पीओपी से मूर्ति बनाने वालों पर कार्रवाई की गई है। नगर पालिका के कर्मचारी अमरलाल कवड़े ने बताया कि टीम द्वारा बाजार जाकर मूर्तिकारों को चेक किया गया है। नगर पालिका की टीम जब बाजार पहुंची तो कुछ मूर्तिकारों ने बाजार से पीओपी से बनी मूर्तियां हटा ली। नगर पालिका की टीम ने पीओपी से बनी कई मूर्तियां जब्त कर कार्रवाई की है।