MXmoto M16 E-Bike: सिंगल चार्ज पर देगी 220Km की रेंज और मिलेगी 8 साल की वारंटी, कीमत मात्र है इतनी….

MXmoto M16 E-Bike: MXmoto ने मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी लॉन्ग रेंज क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MXmoto M16 को पेश कर दिया है। इस बाइक में आपको झक्कास लुक के साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं, वो भी काफी किफायती कीमत पर। कंपनी का कहना है कि ये बाइक बिल्कुल नई हाई क्वालिटी की इलेक्ट्रिक बाइक है, जो भारतीय सड़कों पर शानदार परफॉर्मेंस देगी। तो आइए जानते हैं MXmoto M16 Electric Bike के बारे में….

MXmoto M16 E-Bike: सिंगल चार्ज पर देगी 220Km की रेंज और मिलेगी 8 साल की वारंटी, कीमत मात्र है इतनी....
MXmoto M16 E-Bike: सिंगल चार्ज पर देगी 220Km की रेंज और मिलेगी 8 साल की वारंटी, कीमत मात्र है इतनी….

क्‍या है MXmoto M16 में खास? (MXmoto M16 E-Bike)

MXmoto ने M16 ई-बाइक की बैटरी पर 8 साल की वारंटी दी है। इसके अलावा मोटर पर 80,000 किलोमीटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी दी गई है। साथ ही, M16 की अत्यधिक रेसिस्टेंट मेटल बॉडी इसे भारतीय सड़कों के लिए सबसे मजबूत ईवी बनाती है। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस ई-बाइक की शुरुआती कीमत 1।98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है। ऐसे में 2 लाख से नीचे के बजट में ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

शानदार है क्रूजर डिजाइन और फीचर्स (MXmoto M16 E-Bike)

बता दें कि MXmoto M16 Electric Bike में आपको कई बेहतरीन और दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक के कुछ खास फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राइड कॉलिंग, यूएसबी चार्जर, फास्ट चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

MXmoto M16 क्रूजर में 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो हर तरह की सड़क पर बेहतर प्रदर्शन देंगे। कंपनी ने बाइक में एडवांस लिथियम आयन बैटरी दी हैं, जो बैटरी सेफ्टी के लिए काफी दमदार है। इसके अलावा बाइक में डायनैमिक LED हेडलाइट्स, ट्रिपल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स, नेक्सट लेवल ईवी कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट्स, एंटी स्किड असिस्ट्स, पार्किंग असिस्ट्स, ऑन बोर्ड नेविगेशन, ऑन राइड कॉलिंग और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम मिलता है।

MXmoto M16 E-Bike: सिंगल चार्ज पर देगी 220Km की रेंज और मिलेगी 8 साल की वारंटी, कीमत मात्र है इतनी....
MXmoto M16 E-Bike: सिंगल चार्ज पर देगी 220Km की रेंज और मिलेगी 8 साल की वारंटी, कीमत मात्र है इतनी….

220 किलोमीटर की लॉन्ग रेंज देती है (MXmoto M16 E-Bike)

कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 160-220 किमी की दूरी तय कर सकती है। हर चार्ज पर यूजर के 1।6 यूनिट बिजली की खपत होगी और 3 घंटे से कम समय में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दिया गया है, जो कि 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर भी दिया गया है जो कि पावर आउटपुट को रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16% तक बढ़ाता है।

टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment