Multibagger Stock: इस पैनी स्टॉक ने किया मालामाल, सिर्फ एक साल में 5 गुना कर दिया पैसा

Multibagger Stock: इस पैनी स्टॉक ने किया मालामाल, सिर्फ एक साल में 5 गुना कर दिया पैसा
Source – Social media

Multibagger Stock: शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ऐसे होते है जो अपने निवेशकों को शार्ट टर्म में ही मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक शेयर है जो पिछले एक साल में 427.27 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम Integra Essentia Ltd है। हालांकि अभी इस कंपनी के शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है। बेहतरीन तिमाही नतीजों को कंपनी के शेयरों में आई तेजी के पीछे बड़ा कारण माना जा रही है। यह स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक है। जिसने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

जानिए इस शेयर की कीमतों में क्यों हुई वृद्धि (Multibagger Stock)

इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड कंपनी से स्टॉक में पिछले तिमाही के दौरान तेजी देखी गई थी। इस स्टॉक ने दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 296 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी शुद्ध लाभ 2.11 करोड़ रुपए का रहा है। वहीं बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 0.53 करोड़ रुपये का था। इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड के रेवन्यू तीसरे क्वार्टर में 610.52 करोड़ रुपए का था।

रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहा हैं कंपनी के शेयर

इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर में आज 2.98 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके बाद इस कंपनी के स्टॉक का कीमत 8.65 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। पिछले पांच दिनों में ही इस स्टॉक ने निवेशकों को 11.61 फीसदी का रिटर्न दिया है। नववर्ष की शुरूआत से अबतक Integra Essentia के शेयरों में 20.50 तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों पर 420 फीसदी से अधिक तेजी देखी गई है। अगर किसी ने एक साल पहले इस कंपनी के शेयरों पर एक लाख का दांव खेला होता तो आज वह तो आज वह 5 लाख का मालिक होता। यह शेयर 52 वीक हाई 9.45 रुपये है और 52 वीक लो 1.65 रुपये है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News