Multai News : मुलताई। नगर के व्यापारियों ने आज सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे ज्ञापन में धार्मिक शैक्षणिक, सामाजिक संस्था की अर्जित आय का उपयोग आर्थिक रूप से नगर पालिका परिषद मुलताई द्वारा किया जा रहा है, जिसका उपयोग उसी संस्था में उपयोग किए जाने की मांग की गई है।
एसडीएम को आज सोमवार की दोपहर 3 बजे ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वाले संजय अग्रवाल, दिलीप, नितेश आदि ने बताया कि मुलताई नगर पालिका द्वारा श्रीराम मंदिर की जमीन पर मेला कई वर्षों से मेला लगाया जा रहा है और अन्य उपयोग कर आर्थिक लाभ लिया जा रहा है।
उक्त राशि कई वर्षों से वसूल की जा रही है। श्रीराम मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, श्री राम मंदिर जमीन से प्राप्त पैसा श्रीराम मंदिर के उपयोग में दिया जाना चाहिए। वहीं पूर्व में कई वर्षों से कितनी आय प्राप्त हुई है, इसका हिसाब आम जनता को दिया जाएं।
ज्ञापन में बताया गया है कि हरिओम बाबा मठ दुर्गा मठ की जमीन नगर पालिका को जिस कार्य हेतु दी गई थी, उस पर क्या वह कार्य किया गया है। यदि नहीं किया गया तो उक्त मठों की संपत्ति से अर्जित आय का उपयोग धर्मार्थ कार्य में करना चाहिए और मठ की जमीन पर जिस कार्य हेतु दी गई है, वह कार्य किया जाना चाहिए।
Read Also : Consumer forum : जिला और राज्य उपभोक्ता आयोगों में थोक में खाली हैं पद, कैसे मिलेगा न्याय
व्यापारी संजय अग्रवाल ने बताया कि शासकीय जमीन माध्यमिक शाला (आग्ले स्कूल) की जमीन पर कई वर्षों से साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा है, जिससे प्राप्त आय का ब्योरा आम जनता को दिया जाना चाहिए और उक्त शैक्षणिक जमीन से प्राप्त आय को उसी संस्था को दिया जाएं।
इसी के साथ मां ताप्ती उद्गम स्थान (सरोवर) पर से किराये से प्राप्त राशि एवं अन्य मदों से प्राप्त राशि कई वर्षों से वसूली की जा रही है। उक्त राशि को मां ताप्ती सरोवर के विकास के लिए उपयोग में लिया जाना चाहिए।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com