MPEB Job: मध्य प्रदेश में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। ऊर्जा विभाग ने राज्य की बिजली वितरण कंपनियों में 20,000 से अधिक नई भर्तियों का प्रस्ताव तैयार किया है। ये प्रस्ताव अब कैबिनेट की मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहा है। इस कदम से न सिर्फ सेवा सुधरेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे।
- यह भी पढ़िए :- Actress Nikki Tamboli: एक्ट्रेस निक्की तंबोली का बड़ा खुलासा, कहा- इन 5 डायरेक्टर्स के साथ मैं…

40 साल बाद इतनी बड़ी भर्ती MPEB Job
पिछले 40 सालों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पदों की भर्ती का प्रस्ताव रखा गया है। अभी तक कर्मचारियों की कमी के कारण बिजली उपभोक्ताओं को समस्याएं झेलनी पड़ती थीं, जैसे—बिजली कटौती, बिलिंग में गड़बड़ी और कनेक्शन में देरी। अब नई भर्तियों से इन दिक्कतों का समाधान होगा और उपभोक्ताओं को तेज और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
बिजली चोरी और तकनीकी नुकसान की समस्या MPEB Job
राज्य में हर 100 यूनिट बिजली में से करीब 27 यूनिट चोरी हो जाती हैं या तकनीकी वजहों से बर्बाद हो जाती हैं। इसका एक बड़ा कारण है कर्मचारियों की कमी। नई भर्तियों के बाद निगरानी बेहतर होगी और इन नुकसानों में कमी आएगी।
बढ़ती जनसंख्या, बढ़ती ज़रूरतें MPEB Job
मध्य प्रदेश में 1.80 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 1.25 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं। हर महीने कंपनियों को 5,000 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महसूस किया कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने के साथ कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ानी जरूरी है। यही सोचकर ये योजना लाई गई है।

इस योजना से प्रदेश में न सिर्फ बिजली आपूर्ति सुधरेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और ग्रामीण इलाकों तक बिजली तेजी से पहुंचेगी। MPEB Job
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com