MP Weather : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम खासा बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम के बिगड़े मिजाज से किसानों की हालत खराब है। उनकी फसलों को खासा नुकसान पहुंच रहा है। हालांकि आम लोगों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से फिलहाल राहत मिली हुई है।
मौसम केंद्र भोपाल ने बुधवार को जारी बुलेटिन में एक बार फिर कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के नर्मदापुरम, सागर, रीवा, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में एवं श्योपुर कलां, मुरैना, गुना, अशोक नगर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
- Also Read : Optical illusion Puzzle: ये तस्वीर में खो गई महिला की बिल्ली, ढूंढ कर दिखाने वाला कहलाएगा जीनियस
इसके अलावा रीवा, भोपाल संभागों के जिलों में एवं धार, इंदौर, खरगौन, निवाडी, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, पन्ना, रतलाम शहडोल, टिकमगढ, शाजापुर, बालाघाट, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, आगर, कटनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40- 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
नर्मदापुरम संभाग के जिलों में खंडवा, बुरहानपुर, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, सागर, डिंडोरी, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
- Also Read : Success Story: नताशा ने एक साथ दी चार परीक्षाएं और सभी में आई नंबर वन रैंक, पूरे प्रदेश में किया टॉप
बीते 24 घंटों में यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। वारासिवनी, किरनापुर, शहडोल, अनूपपुर, बुढ़ार चन्नोडी में 3, बिछुआ, अमरकंटक, बरघाट, पाली, घनसौर, नोरोजाबाद, अमरवाड़ा, शाहपुरा, बालाघाट, सिहोरा, कटंगी में 2 और लालबर्रा, सिवनी, बरगी, परसवाड़ा, बरेला 1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
- Also Read : Summer Laddu Recipe: गर्मियों में माइग्रेन, आँखों की थकावट, सिर दर्द दूर करने खाएं ये लड्डू
तापमान की यह रही स्थिति
अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से कम, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य कम एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.0°C नरसिंहपुर में दर्ज किया। अभी तापमान में 2 से 4°C तक की क्रमिक गिरावट की संभावना है।