MP Weather : फिर बिगड़ा मौसम, इन जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ होगी बारिश, यहां गिर सकती है बिजली

MP Weather Today : अगले 24 घंटों में इन दो दर्जन जिलों में हो सकती है बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम खासा बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम के बिगड़े मिजाज से किसानों की हालत खराब है। उनकी फसलों को खासा नुकसान पहुंच रहा है। हालांकि आम लोगों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से फिलहाल राहत मिली हुई है।

मौसम केंद्र भोपाल ने बुधवार को जारी बुलेटिन में एक बार फिर कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के नर्मदापुरम, सागर, रीवा, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में एवं श्योपुर कलां, मुरैना, गुना, अशोक नगर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

इसके अलावा रीवा, भोपाल संभागों के जिलों में एवं धार, इंदौर, खरगौन, निवाडी, अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, उज्जैन, पन्ना, रतलाम शहडोल, टिकमगढ, शाजापुर, बालाघाट, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, आगर, कटनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40- 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
नर्मदापुरम संभाग के जिलों में खंडवा, बुरहानपुर, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, सागर, डिंडोरी, छिंदवाडा, सिवनी, मंडला जिलों में कहीं-कहीं अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है।

बीते 24 घंटों में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। वारासिवनी, किरनापुर, शहडोल, अनूपपुर, बुढ़ार चन्नोडी में 3, बिछुआ, अमरकंटक, बरघाट, पाली, घनसौर, नोरोजाबाद, अमरवाड़ा, शाहपुरा, बालाघाट, सिहोरा, कटंगी में 2 और लालबर्रा, सिवनी, बरगी, परसवाड़ा, बरेला 1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

तापमान की यह रही स्थिति

अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से कम, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य कम एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.0°C नरसिंहपुर में दर्ज किया। अभी तापमान में 2 से 4°C तक की क्रमिक गिरावट की संभावना है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News