MP Weather Alert: एमपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, शनिवार तक ऐसे ही रहेगा मौसम

MP Weather Alert: एमपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, शनिवार तक ऐसे ही रहेगा मौसमMP Weather Alert: मध्य प्रदेश पर मानसून अब खासा मेहरबान नजर आ रहा है। कुछ दिनों तक सूखा पड़ने की चिंता सभी को सता रही थी। इसके बाद लौटे मानसून ने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया था। पिछले कुछ दिनों से लग रहा था कि अब मानसून बिदा हो रहा है, पर ऐसा नहीं हुआ। वह एक बार फिर लौट आया है।

गुरुवार सुबह से ही एक बार फिर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि मौसम विभाग ने भी इसकी संभावना जताई थी। मानसून (MP Weather Alert) की इस सक्रियता की वजह बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम के एक्टिव होने को बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार तक इसी तरह मौसम के बने रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग (IMD) भोपाल द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन में प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश (MP Weather Alert) और गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही लोगों से पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील भी की गई है, ताकि कोई अनहोनी या जनहानि न हो।

मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटे में अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट एवं सागर जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इन जिलों में कहीं-कहीं 45 से 80 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।

इसके अलावा रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा खरगोन, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर जिलों में गरज चमक और वज्रपात की संभावना जताई गई है। इन सभी संभागों और जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जाता है कि शनिवार तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

बढ़ने लगा था तापमान (MP Weather Alert)

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम खुला था। धूप भी तप रही थी। इससे तापमान में इजाफा भी हो रहा था। अब मौसम फिर बदलने से तापमान में दोबारा कमी आ जाएगी। बदले मौसम से उन 7 जिलों में बारिश का कोटा भी पूरा होने की उम्मीद है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। उनमें भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी जिले शामिल हैं।