MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में जहां इन दिनों बारिश से राहत है वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश हो रही है। इन्हीं जिलों में से करीब एक दर्जन जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अगले 3 दिनों के लिए भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक-निदेशक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने सोमवार को जारी बुलेटिन में मध्यप्रदेश के लिए अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान बताया है। इसके अनुसार 16 सितंबर की सुबह से 17 सितंबर की प्रात: 8.30 के बीच सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक कल सुबह तक इन जिलों के अलावा सतना, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है।
- Read Also : Betul News : केंद्रीय मंत्री के सामने महिला का हंगामा, कहा- वोट लेने हाथ जोड़ कर आते, बाद में सुनवाई नहीं
कल सुबह से ऐसा रहेगा मौसम
इसके बाद 17 सितंबर की प्रात: 8:30 से 18 सितंबर की प्रात: 8:30 के बीच विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश की चेतावनी दी गई है।
इनके अलावा भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 से 115.5 मिलीमीटर) की चेतावनी दी गई है।
18-19 सितंबर की यह स्थिति
इसके पश्चात 18 सितंबर की प्रात: 8.30 से 19 सितंबर की प्रात: 8:30 बजे के बीच भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी (115.6 से 204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है।
वहीं विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 से 115.5 मिलीमीटर) हो सकती है।
- Read Also : PM Narendra Modi Birthday : पीएम नरेन्द्र मोदी के रूप में मिला विशाल भारत को विश्व दृष्टि सम्पन्न नेतृत्व
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com