MP Weather Alert : अगले कुछ घंटों में 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP Weather Alert : दो दिन पहले मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी अब अगले 4 दिन कहीं भारी बारिश नहीं होगी। इधर मौसम ने इस भविष्यवाणी को झुठला दिया है। अचानक बदले मौसम के बीच अब प्रदेश के 29 जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया है।
MP Weather Alert : दो दिन पहले मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी अब अगले 4 दिन कहीं भारी बारिश नहीं होगी। इधर मौसम ने इस भविष्यवाणी को झुठला दिया है। अचानक बदले मौसम के बीच अब प्रदेश के 29 जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक के प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अनुसार कल सुबह तक प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में सिहोर, हरदा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, मुरैना, श्योपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर शामिल हैं।
- Read Also : MP News : अब हर तीन महीने में बढ़ेंगी अचल संपत्तियों के पंजीयन की दर, सीएम ने दिए निर्देश
इन जिलों में बाढ़ का अंदेशा
इसके अलावा कुछ जिलों में भारी बाढ़ की स्थिति बन सकती है। इन जिलों में नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ आदि शामिल हैं। अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
इस कारण हो रही बारिश
इधर बैतूल सहित प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी बारिश हुई। इस बारे में मौसम के जानकारों का कहना है कि लोकल सिस्टम की वजह से कुछ जिलों में तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों में यह भी थम जाएगी। इसके बाद 10 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना नहीं है।