MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा व डबरा कस्बे में चारों ओर जल भराव होने से फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए हैदराबाद से वायुसेना के विशेष विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है।
ग्वालियर विमान तल से यह दल दो टीमों में बंटकर हैलीकॉप्टर द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेगा। ग्राम सेंकरा में राहत व बचाव कार्य के लिए तीन हैलीकॉप्टर भी रवाना हो चुके हैं।
बुधवार रात में मिली थी सूचना
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सेंकरा ग्राम में चारों ओर पानी भरने से बने टापू पर फंसे लोगों की जानकारी मिलने पर बुधवार की रात लगभग 3:30 बजे हैदराबाद से एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए संपर्क किया था।
जल भराव में फंसे सभी लोग सुरक्षित
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि सेंकरा व डबरा में जिला प्रशासन की टीमें मौजूद हैं और जल भराव में फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं। हैदराबाद की टीम पहुंचने पर जल्द से जल्द इन लोगों को रैस्क्यू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर जिले के अन्य स्थानों से भी इस टीम की मदद से लोगों को रेस्क्यू कराया जाएगा।
सवा तीन सौ लोगों को निकाला
कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, नगरीय निकायों व जनपद पंचायत की टीमों ने पिछली रात मैदान में मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया जिले के ग्रामीण अंचल में विभिन्न स्थानों से इन टीमों ने एसडीआरएफ के सहयोग से लगभग 325 लोगों को सुरक्षित रूप बाहर निकालकर राहत कैंपों में पहुंचाया गया है। सभी राहत कैंपों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थ व दवाएं उपलब्ध हैं।
- Read Also : Soyabeen Ka Naya MSP : मप्र के प्रस्ताव को मंजूरी, अब इतना मिलेगा सोयाबीन का समर्थन मूल्य
मुख्यमंत्री सतत रखे हुए हैं नजर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई जल भराव की स्थिति पर सतत नजर रख रहे हैं। उन्होंने जल भराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाएं जा रहे हैं।
पन्ना NDRF ने धसान नदी में फंसे 2 किसानों श्री राम मिलन यादव और श्री चरण रैकवार को आज नाव की मदद से सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया।
टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक के चंदेरी पंचायत के महोबिया गांव में पिछले 24 घंटे से दोनों किसान नदी के बीच बने एक टापू पर फंसे थे। नदी के तेज… pic.twitter.com/703hoh45hH
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 12, 2024
इनके मार्गदर्शन में चल रहा बचाव कार्य
जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट व मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा व अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व समन्वय से जिले में तेजी से राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही हैलीकॉप्टर सहित एनडीआरएफ का दल हैदराबाद से ग्वालियर पहुंच रहा है।
टीकमगढ़ में फंसे दो लोगों का रेस्क्यू
मुख्यमंत्री डॉ. प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत एवं बचाव कार्य तथा अन्य व्यवस्थाओं पर सतत नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज उज्जैन के दताना हवाई पट्टी से टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर अवधेश शर्मा से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा कर बाढ़ आपदा में फंसे 2 प्रभावितों के रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली।
धसान नदी के टापू पर 24 घंटे फंसे रहे
कलेक्टर टीकमगढ़ श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अवगत कराया कि टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक के चंदेरीखास ग्राम पंचायत के महोबिया घाट गांव में धसान नदी के टापू पर 24 घंटे से राममिलन यादव और रामचरण रैकवार फंसे हुए थे। दोनों को बचाने के लिए पहले हेलीकॉप्टर से लिफ्ट करने के प्रयास किए गए। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों ग्रामीणों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया।
निकाले गए ग्रामीणों से की चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुरक्षित निकाले गए राममिलन यादव और रामचरण रैकवार से चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम जानी। दोनों ने अपनी जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ के जवानों को बधाई दी और एसपी टीकमगढ़ को बाढ़ राहत बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका के लिए इन जवानों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी चर्चा कर उन्हें अतिवर्षा की स्थिति में निरंतर सजग और सर्तक रहने की समझाइश भी दी।
- Read Also : Urvashi Rautela’s cameo : अमेजन प्राइम पर धूम मचा रहा उर्वशी रौतेला का कैमियो ‘काल मी बे’
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com