
MP BOARD EXAM 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MP BOARD EXAM 2024) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रयोगिक परीक्षा वर्ष 2024, रेगुलर एवं प्राइवेट स्टूडेंट के लिए तारीख और दिशा निर्देश जारी कर दिए है। MPBSE की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। उसकी मदद से आप दी गई लिंक से पांच पेज की PDF File डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MP BOARD EXAM 2024) द्वारा जारी किए निर्देश सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होने से पहले पालन करना होगा।
MPBSE 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख और दिशा-निर्देश
परीक्षा नियंत्रक, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में लिखा है कि, मण्डल परीक्षा वर्ष 2024 की हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा एवं पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि शारीरेक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उनसे संबंधित अध्ययनरत शालाओं में तथा स्वाधयी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें परीक्षा केन्द्र में ही दिनांक 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक नियमित छात्रोकी प्रायोगिक परीक्षायें अध्ययनरत संस्था में 05 मार्च से 20 मार्च 2024 के मध्य सम्पन्न की जाएगी।
रेगुलर स्टूडेंट की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख (MP BOARD EXAM 2024)
रेगुलर स्टूडेंट की प्रैक्टिकल परीक्षा 5 मार्च से 20 मार्च के बीच उनके अपने स्कूल में होगी जबकि प्राइवेट स्टूडेंट का प्रैक्टिकल एग्जाम उनके लिए आवंटित परीक्षा केंद्र में 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित किए जाएंगे। अर्थात पहले प्राइवेट वालों के प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे और उसके बाद रेगुलर वालों के। इसके अलावा गाइडलाइन में उन सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं, जो प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मन में उपस्थित हो सकते हैं। (MP BOARD EXAM 2024)




देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇