MP Assembly Election: एमपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, यहां देखें कब कहां होगा मतदान
MP Assembly Election, Assembly election 2023, Assembly Elections, Election 2023, MP Aaj ki Taza Khabre, mp election, mp news, MP Today News
MP Assembly Election: (नई दिल्ली)। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान आज कर दिया है। इसके साथ ही चार अन्य राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव होंगे। इनके लिए भी आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा चुनाव शेड्यूल की घोषणा आज नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी के रंग भवन ऑडिटोरियम में आयोजित पत्रकार वार्ता में की गई। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही इन सभी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।
पत्रकार वार्ता में चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे। मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होगा। वहीं मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी। यहां नाम निर्देशन पत्र 21 से 30 अक्टूबर तक दाखिल किए जाएंगे। 31 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी वहीं नाम निर्देशन पत्र 2 नवंबर तक वापस लिए जा सकेंगे।
इसके अलावा मिजोरम में 7 नवम्बर को, राजस्थान में 23 नवम्बर को और तेलंगाना में 30 नवम्बर को मतदान होगा। नक्सल प्रभावित होने से अकेले छत्तीसगढ़ राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। यहां 7 और 17 नवम्बर को मतदान होगा। सभी राज्यों में मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी।
बिना कतार में लगे वोट देने की सुविधा
मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग इस बार शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को क्यूलेस वोटिंग की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आयोग द्वारा एक एप तैयार किया जा रहा है। इस एप के जरिए मतदाता क्यूलेस वोटिंग के लिए अपना स्लॉट बुक करा सकेंगे। ठीक उसी तरह जैसे फिल्म या बस का टिकट पहले से एप से बुक करा लिया जाता है। मतदाता मतदान के करीबन 10 दिन पहले से क्यूलेस वोटिंग के लिए अपना स्लॉट बुक करा सकेंगे।
इन मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
चुनाव आयोग पहली बार चुनाव में इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह सुविधा फिलहाल शहरी इलाकों में ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शहर के चुनिंदा मतदान केन्द्रों पर 20 से 30 फीसदी मतदाताओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए इन मतदान केन्द्रों पर अलग से स्टॉफ तैनात किया जाएगा जो मोबाइल एप पर मतदाता की स्लॉट बुकिंग या उसके प्रिंटआउट को देखकर उन्हें मतदान केन्द्र पर क्यूलैस मतदान की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इससे मतदाता निर्धारित समय पर पहुंचकर बिना लाइन में लगे मतदान कर सकेंगे और उन्हें मतदान के लिए लाइन में लगकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा। फिलहाल यह सुविधा शहरी क्षेत्रों में लागू की जाएगी।
बुजुर्ग और दिव्यांग को घर से वोटिंग की सुविधा
चुनाव आयोग पहली बार 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग व्यक्तियों को घर से ही मतदान की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यह मतदान चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों की तरह ही होगा कर्मचारी इन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के वोट पहले ही कराएंगे। प्रदेश में 80 साल से ज्यादा मतदाताओं की संख्या 6 लाख 53 हजार 640 है, जबकि विकलांग मतदाताओं की संख्या 5 लाख 5 हजार 146 है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇