वायरल अपडेट

Most Noble Number: जानें क्यों 122 करोड़ में बिका कार का ये नंबर, ऐसा क्या हैं खास

Most Noble Number: Know why this number of the car sold for 122 crores, what is so special

(Most Noble Number)
Source: Credit – Social Media

Most Noble Number: दुबई को सबसे अमीर देशों में गिना जाता है। यहां के लोग अपने ऐश्वर्य और आराम के लिए लाखों करोड़ों रुपए ऐसे ही खर्च कर देते हैं। आप दुबई की सड़कों पर अरबों रुपए की सुपरकार को चलते देख सकते हैं। हाल ही में दुबई में आयोजित एक ऑक्शन में मोस्ट नोबल नंबर (Most Noble Number) की नीलामी की गई। इस नीलामी में कार का नंबर 122 करोड़ रुपए में बेचा गया। आखिर इस नंबर में ऐसा क्या है कि इसकी कीमत 122 करोड़ रुपए रखी गई और इसे खरीद भी लिया गया। यह सवाल सबके मन में है।

बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Most Noble Number)

एमिरेट्स ऑक्शन एलएलसी द्वारा आयोजित “मोस्ट नोबल नंबर्स” नाम की एक नीलामी में एक दो-कैरेक्टर वाहन लाइसेंस प्लेट लगभग $15 मिलियन (लगभग 122 करोड़ रुपये) में बेची गई थी। VIP कार नंबर प्लेट P7 को रिकॉर्ड 55 मिलियन दिरहम में बेचा गया, जो कि ‘मोस्ट नोबल नंबर्स’ चैरिटी नीलामी में लगभग 122.6 करोड़ रुपये है। इसने दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

नीलामी में किसने खरीदी P7 नंबर प्लेट?

Expensive Number Plate: नंबर प्लेट का खरीदार गुमनाम है, जबकि नीलामी से प्राप्त आय सीधे ‘1 बिलियन मील एंडोमेंट’ अभियान का समर्थन करने के लिए जाएगी।

ट्विटर पर छाई पोस्ट (Most Noble Number)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। इसे @khaleejtimes के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शख्स स्टेज पर खड़ा दिखाई दे रहा है। ये नजारा दुबई का है, जहां मोस्ट नोबेल नंबर की नीलामी की गई। इस दौरान कई नंबरों को ऊंची कीमत पर नीलाम किया गया। लेकिन P7 नंबर पर बोली तेजी से बढ़ती गई। ये नीलामी 5.5 करोड़ दिरहम यानि 122.6 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी। ट्विटर पर इसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। अब तक 19 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट्स के जरिए रिएक्शन भी दे रहे हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button