MLA Hemant Khandelwal : प्रेरणा संवाद में बोले विधायक खंडेलवाल- पढ़ाई का स्तर बढ़ा, परीक्षा पैटर्न बदला

MLA Hemant Khandelwal : बैतूल। विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता को पहचान कर लक्ष्य निर्धारित करें। इसके बाद लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता का आंकलन कर लक्ष्य निर्धारित करने से लक्ष्य हासिल करना सरल हो जाता है। यह पढ़ाई करने का समय है। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं एकाग्रता और मेहनत से पढ़ाई कर अपना लक्ष्य हासिल करें।

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने उक्त बातें 24 जून को उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल बैतूल में प्रेरणा संवाद के दौरान छात्र-छात्राओं से कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, भविष्य की प्लानिंग, स्कूल में आवश्यक सुविधाओं सहित अन्य मुद्दों पर सीधी बातचीत की।

विद्यार्थी बोले- इंजीनियर-डॉक्टर बनेंगे

विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने 11 वीं कक्षा में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से स्कूल की पढ़ाई और भविष्य की प्लानिंग के बारे में चर्चा की। छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ बताया कि वे डॉक्टर, इंजीनियर, लॉयर, बैंक ऑफिसर, सांइटिस्ट बनना चाहते है। अपने लक्ष्य के अनुसार ही उन्होंने विषय का चयन किया है और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत से पढ़ाई कर रहे हैं।

MLA Hemant Khandelwal : प्रेरणा संवाद में बोले विधायक खंडेलवाल- पढ़ाई का स्तर बढ़ा, परीक्षा पैटर्न बदला

विधायक ने दी यह जानकारी

बैतूल विधायक ने छात्र-छात्राओं को देश के टॉप इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेजों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी दी। उन्होंने नवप्रवेशित विद्यार्थियों से संवाद के दौरान कहा कि अब पढ़ाई का स्तर बढ़ने के साथ ही एक्जाम का पैटर्न बदल गया है। इसलिए हर क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में यह जरूरी है कि आने वाले दस वर्षों में पढ़ाई का क्या उपयोग होगा? इसकी स्टडी भी की जाएं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में भी कॅरियर बनाने का सुझाव दिया।

नियमित पुस्तकालय जाने की दी सलाह

प्रेरणा संवाद के दौरान विधायक श्री खण्डेलवाल ने छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन नियमित लाइब्रेरी जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्कूल की पढ़ाई के साथ ही कम से कम एक घंटे तक लाइब्रेरी में बैठकर अपने कोर्स के साथ ही सामान्य ज्ञान सहित अन्य विषयों की भी स्टडी करें। लाइब्रेरी की स्टडी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक होगी।

स्कूल की उत्कृष्टता बनाने में दें योगदान (MLA Hemant Khandelwal)

प्रेरणा संवाद के दौरान बैतूल विधायक ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग सौभाग्यशाली हो क्योंकि आप जिले के बेस्ट स्कूल में पढ़ रहे हैं। यहाँ के टीचर और स्टाफ भी बेस्ट है तथा यह स्कूल सुविधा सम्पन्न है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट स्कूल बैतूल को मध्यप्रदेश के बेस्ट स्कूल का तमगा मिल चुका है। इसलिए मेहनत से पढ़ाई कर उत्कृष्ट स्कूल की उत्कृष्टता बनाने में योगदान देें।

MLA Hemant Khandelwal : प्रेरणा संवाद में बोले विधायक खंडेलवाल- पढ़ाई का स्तर बढ़ा, परीक्षा पैटर्न बदला

टॉपर पूनम घोरे का किया जिक्र (MLA Hemant Khandelwal)

मध्यप्रदेश में टॉप करनें वाली उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा पूनम घोरे का जिक्र करते हुए बैतूल विधायक ने कहा कि पूनम ने अभाव में रहते हुए भी कड़ी मेहनत कर उत्कृष्ट सफलता हासिलकर जिले का नाम रोशन किया था। आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने पूनम को हर संभव मदद की। मेहनत से पढ़ाई कर पूनम ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 10 हजार विद्यार्थियों में सेकेण्ड रैंक हासिल की थी।

तरक्की की राह दिखाती है शिक्षा (MLA Hemant Khandelwal)

शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि शिक्षा का जीवन के हर क्षेत्र में बहुत महत्व है क्योंकि शिक्षा तरक्की की राह दिखाती है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में जो भी देश आगे हैं, वहाँ शिक्षा और शिक्षक को ज्यादा महत्व-सम्मान दिया है।

उन्होंने बताया कि फिनलैण्ड दुनिया का बेस्ट एजुकेशन सिस्टम वाला देश है। यहाँ हर कोई शिक्षक-प्रोफेसर बनना चाहता है। क्योंकि शिक्षक द्वारा बच्चों के साथ ही देश के भविष्य का निर्माण भी किया जाता है।

स्कूल जीवन की यादें की ताजा (MLA Hemant Khandelwal)

प्रेरणा संवाद के दौरान बैतूल विधायक नें उत्कृष्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ अपने स्कूल जीवन की यादें ताजा की। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 वीं से कक्षा 11 वीं मेट्रिक तक वे इसी स्कूल में पढ़े हैैं। तब यह मल्टीपरपज स्कूल के नाम से जाता था। बैतूल विधायक ने बताया कि वे किस कक्षा में बैठते थे, कौन-कौन से शिक्षक उन्हें पढ़ाते थे।

उन्होंने बताया कि यहां मौजूद उत्कृष्ट स्कूल के प्रिंसिपल श्री उदयपुरे एवं शिक्षा विभाग के प्लानिंग ऑफिसर श्री शर्मा इसी स्कूल में उनके सहपाठी थे। प्रेरणा संवाद के अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुस्तकों वितरित की।

और सुविधाएं दिलाने का वादा (MLA Hemant Khandelwal)

बैतूल विधायक ने उत्कृष्ट स्कूल को और अधिक सुविधा सम्पन्न करनें का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल बैतूल के प्राचार्य सत्येन्द्र उदयपुरे, प्लानिंग ऑफिसर सुबोध शर्मा, जिला शिक्षा केन्द्र बैतूल के एपीसी राजेश तूरिया सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment