चमत्कार मान कर देखने के लिए उमड़ रहा लोगों का हुजूम
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)
Miracle of nature : प्रकृति भी कभी-कभी अजब-गजब चमत्कार कर देती है। यह लोगों के लिए कौतूहल और उत्सुकता का विषय बन जाता है। ऐसा ही नजारा इन दिनों मध्यप्रदेश के बैतूल में बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में देखने को मिल रहा है। इसके चलते यहां लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ी सांवलीगढ़ आदिम जाति सेवा सहकारी समिति परिसर में वर्षों पुराना एक पीपल का पेड़ है। इस पेड़ में एक फलनुमा गोलाकार आकृति निकल आई है। जिससे सिंदूरी रंग का पानी निरंतर निकल रहा है। इससे इतना पानी रिस रहा है कि वह बहने लगा है।
पेड़ की पूजा कर रहे ग्रामवासी
लोग यह नजारा देख कर आश्चर्यचकित हो रहे हैं। इस बारे में जब खबर गांव में पहुंची तो महिलाएं और पुरुष यहां पहुंच कर पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि दीपावली पर्व के पूर्व इस पीपल के पेड़ में अजीब वस्तु दिखलाई दे रही है। यह मां लक्ष्मी का चमत्कार हो सकता है।
पहली बार देख रहे ऐसा दृश्य
ग्राम के दीनू बोकड़े और भागवत सुनारे ने बताया कि पीपल के पेड़ से गोंद निकलते देखा है, लेकिन लाल-सिंदूरी रंग का पपीते के आकार का फल निकल आना और लगातार सिंदूरी रंग के पानी का निकलना, यह देवी चमत्कार से ही जोड़कर देखा जा सकता है।
पानी से तिलक भी कर रहे लोग
कई लोग इस पानी से आस्था के चलते तिलक भी लगा रहे हैं। यह पीपल का पेड़ इस समय पूरे क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है। और लोग इस पेड़ की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं। इस घटनाक्रम के बारे में जिसे भी पता चल रहा है वह यहां पहुंच रहा है और यह नजारा देख कर आश्चर्यचकित हो रहा है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com